Delhi News: दिल्ली के बवाना में शादी से इंकार करने पर 25 साल के युवक ने की महिला की हत्या, पुलिस ने किया गिरफ्तार
राजधानी दिल्ली के बवाना में शुक्रवार को एक महिला की लाश मिली थी. पुलिस ने हत्या के आरोप में एक 25 साल के युवक को गिरफ्तार किया है.
Delhi News: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. दरअसल यहां बाहरी-उत्तरी दिल्ली के बवाना में शुक्रवार को एक महिला की हत्या करने के आरोप में 25 वर्षीय एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस के मुताबिक महिला ने युवक से शादी करने से इंकार कर दिया था इसलिए उसने गुस्से में आकर उसकी हत्या कर दी.
आरोपी ऑटो रिक्शा चलाता है
आरोपी की पहचान रामवीर के रूप में हुई है. वह ऑटो रिक्शा चलाता है और बवाना में रहता है. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (बाहरी-उत्तर) सचिन कुमार सिंघल ने बताया कि शुक्रवार की रात करीब साढ़े 11 बजे शव के बारे में जानकारी मिली थी. अधिकारी ने बताया कि, “कॉल करने वाले ने जानकारी दी थी कि बवाना के के-ब्लॉक में एक अज्ञात व्यक्ति ने महिला को चाकू मार दिया था. जब हम मौके पर पहुंचे तो पीड़िता जमीन पर अचेत अवस्था में पड़ी थी, जिस पर चाकू से कई वार किए गए थे. उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई, ” वहीं मामले की जांच के लिए बवाना थाने से एक टीम गठित की गई और उन्होंने घटना के कुछ घंटों बाद ही रामवीर को पकड़ लिया.
महिला और आरोपी के बीच हुई थी बहस
आरोपी ने पुलिस को बताया कि वह महिला को जानता था और उससे शादी करना चाहता था, लेकिन चीजें ठीक नहीं हुईं. शुक्रवार की रात, वे मिले थे इस दौरान दोनों के बीच काफी बहस हुई और फिर गुस्से में आकर रामवीर ने उस पर हमला कर दिया. अधिकारी ने कहा, "महिला ने कथित तौर पर उससे शादी करने से इनकार कर दिया और गुस्से में उसने उस पर चाकू से हमला किया और मौके से भाग गया." उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ हत्या की धारा के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.
ये भी पढ़ें