Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने बुधवार को कहा कि देश की ईवी कैपिटल दिल्ली (EV Capital Delhi) बन गई है. दिल्ली में अभी तक सबसे ज्यादा ईवी चार्जिंग स्टेशन दिल्ली में खुले हैं. सीएम ने कहा कि आने वाला वक्त अब इलेक्ट्रिक वाहनों का ही होगा. दिल्ली इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है। आज दिल्ली में 42 और ईवी चार्जिंग स्टेशन शुरू हो गए हैं. 


दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को 42 नए चार्जिंग स्टेशन चालू होने के मौके पर कहा कि अभी तक दिल्ली में केवल 11 ईवी चार्जिंग स्टेशन थे. डीटीएल की ओर से स्टेशन कुछ महीने पहले चालू किए गए थे. उसके बाद से दिल्ली इलेक्ट्रिक व्हीकल पॉलिसी के तहत ईवी वाहनों को तेजी से बढ़ावा दिया जा रहा है. इसका लाभ यह मिला है कि दिल्ली सरकार ने शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली आदि के क्षेत्र में काफी बेहतर काम किया और नाम कमाया, लेकिन दिल्ली में प्रदूषण का समाधान निकालना काफी मुश्किल लग रहा था. दिल्ली की हवा में प्रदूषण बहुत ज्यादा था. लोग कहते थे इसका भी कुछ समाधान निकालिए. 


 


यह भी पढ़ेंः Delhi Politics: 'आपका राजा अनपढ़ है, आप तो पढ़ लिखे हो...', AAP नेता ने हरीश खुराना को दिया करारा जवाब