Delhi: अगर आप दिल्ली-गुरुग्राम एक्सप्रेस वे (Delhi-Gurugram Expressway) पर निकलने वाले हैं, तो यह खबर आपके काम की है. क्योंकि आज दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेस वे यानी NH 48 पर ट्रैफिक बाधित रह सकता है. दरअसल एक्सप्रेस वे पर आज अहीर समुदाय विरोध प्रदर्शन करने वाला है. इस दौरान इकट्ठी होने वाली भीड़ को देखते हुए ट्रैफिक पुलिस (Traffic Police) ने एक एडवाइजरी जारी करके लोगों को पहले ही इसकी जानकारी दे दी, जिससे लोगों को परेशानी न हो और वो दूसरे रास्तों को विकल्प के तौर पर इस्तेमाल कर सकें.
एक्सप्रेस वे पर सुबह 7 से शाम 5 बजे तक गाड़ियों की एंट्री रहेगी बंद
अहीर समुदाय के विरोध प्रदर्शन की वजह से 10 घंटे तक ट्रैफिक रुक सकता है. इसको देखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने एक एडवाइजरी जारी की है और ट्रैफिक को डाइवर्ट कर दिया है. ट्रैफिक पुलिस के मुताबिक, "NH 48 पर अहीर सेना में अपने रेजिमेंट बनाए जाने को ले कर प्रदर्शन करेंगे, यह प्रदर्शन मार्च खेरकी धौला चौक टोल से शुरू होगा और हीरो होंडा चौक तक चलेगा. जिसकी वजह से सुबह 7 बजे से ले कर शाम 5 बजे तक एक्सप्रेसवे पर गाड़ियों की एंट्री बंद रहेगी."
क्या आप दिल्ली यूनिवर्सिटी में दाखिला चाहते हैं? जानिए- एडमिशन को लेकर क्या कुछ इस साल बदल गया है
किन रूट का करें इस्तेमाल
ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के मुताबिक, हीरो होंडा चौक से गुजरने वाले वाहनों को, सुभाष चौक की तरफ डायवर्ट किया जाएगा. इसी तरह जो वाहन दिल्ली से गुरुग्राम जा रहे होंगे, उन्हें गोल्फ कोर्स और सोहना रोड का इस्तेमाल करना होगा. इस रोड पर चलने वाले वाहनों को वैकल्पिक रास्तों से निकाला जाएगा.
वहीं सभी भारी और माल ढोने वाली गाड़ियों के लिए आज पूरे दिन NH 48 पर एंट्री बंद रहेगी. जयपुर से दिल्ली आने वाले वाहनों को खेरकी धौल टोल प्लाजा से पहले ही साउथ पेरीफेरल रोड पीआर से डायवर्ट रहेगा और जयपुर से आने वाले भारी गाड़ियों को दिल्ली जाने के लिए फरीदाबाद से केएमपी एक्सप्रेसवे को इस्तेमाल करने की सलाह दी है.
यह भी पढ़ें: