Watch: दिल्ली में पैसे के लिए विदेशी पर्यटक के पीछे दौड़ी बच्चियां, जान जोखिम में डाल चलते ई-रिक्शा पर लटकीं
Delhi News: दिल्ली में ई रिक्शा से जा रहे कुछ विदेशी पर्यटकों के पीछे बेघर बच्चियां पड़ गई. बच्चियां पैसे मांगने के लिए चलते ई रिक्श में लटक गईं, जिससे विदेशी मेहमान काफी असहज हो गए.
![Watch: दिल्ली में पैसे के लिए विदेशी पर्यटक के पीछे दौड़ी बच्चियां, जान जोखिम में डाल चलते ई-रिक्शा पर लटकीं Delhi Beggar Girls chased foreign tourist in E Rickshaw for money Video Viral Watch: दिल्ली में पैसे के लिए विदेशी पर्यटक के पीछे दौड़ी बच्चियां, जान जोखिम में डाल चलते ई-रिक्शा पर लटकीं](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/19/dea65d4d441e79f88c781452f98b46661721368897517489_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Foreigner E Rickshaw Viral Video: दिल्ली में ई रिक्शा में बैठे कुछ विदेशी पर्यटक उस समय असहज हो गए, जब दो बेघर भिखारी बच्चों ने उनका पीछा किया. भिखारियों की इस हरकत से विदेशी पर्यटक राजधानी दिल्ली में असुरक्षित महसूस करने लगे. गुरुवार (18 जुलाई) से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ गरीब बच्चियां भारत घूमने आए विदेशी नागरिकों के ई रिक्शा का पीछा कर रही है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विदेशी नागरिक ई रिक्शे में बैठकर मोबाइल में वीडियो बना रहा है. उसमें उसके साथ और भी विदेशी नागरिक बैठे होते हैं, जैसे ही वह कैमरा पीछे की ओर घूमता है तो सड़क पर कुछ बच्चियां ई रिक्शा का पीछा करती हुई दिखाई देती हैं. इनमें से एक बच्ची उस ई रिक्शे पर पीछे लटक जाती है. विदेशी पर्यटक यह देखकर काफी हैरान रह जाता है.
Typical concern of every foreign tourist visiting Delhi, India. pic.twitter.com/l1Ihr39e1s
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) July 18, 2024
लोगों ने किया ये कमेंट
वहीं ई रिक्शा जैसे ही थोड़ा आगे जाकर रुकता है इतने में पीछे दौड़ रही बच्ची भी ई रिक्शा के पास आ जाती है और पैसों की मांग करने लगती है. इस वीडियों के वायरल होने के बाद लोग इस पल कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि 'यह हर एक विदेशी पर्यटक के लिए बेहद बुरा अनुभव है, भारत में करीब 3 लाख बच्चे सड़कों पर भीख मांगते हैं इनमें से बहुत से बच्चे स्कूल भी नहीं जाते हैं.'
एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' अधिकारियों को सही से काम करना चाहिए, बाल कल्याण मंत्रालय क्या कर रहा है? बच्चे कैसे भीख मांग रहे हैं वह भी देश की राजधानी में.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)