Foreigner E Rickshaw Viral Video: दिल्ली में ई रिक्शा में बैठे कुछ विदेशी पर्यटक उस समय असहज हो गए, जब दो बेघर भिखारी बच्चों ने उनका पीछा किया. भिखारियों की इस हरकत से विदेशी पर्यटक राजधानी दिल्ली में असुरक्षित महसूस करने लगे. गुरुवार (18 जुलाई) से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में कुछ गरीब बच्चियां भारत घूमने आए विदेशी नागरिकों के ई रिक्शा का पीछा कर रही है.
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि एक विदेशी नागरिक ई रिक्शे में बैठकर मोबाइल में वीडियो बना रहा है. उसमें उसके साथ और भी विदेशी नागरिक बैठे होते हैं, जैसे ही वह कैमरा पीछे की ओर घूमता है तो सड़क पर कुछ बच्चियां ई रिक्शा का पीछा करती हुई दिखाई देती हैं. इनमें से एक बच्ची उस ई रिक्शे पर पीछे लटक जाती है. विदेशी पर्यटक यह देखकर काफी हैरान रह जाता है.
लोगों ने किया ये कमेंट
वहीं ई रिक्शा जैसे ही थोड़ा आगे जाकर रुकता है इतने में पीछे दौड़ रही बच्ची भी ई रिक्शा के पास आ जाती है और पैसों की मांग करने लगती है. इस वीडियों के वायरल होने के बाद लोग इस पल कमेंट भी कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि 'यह हर एक विदेशी पर्यटक के लिए बेहद बुरा अनुभव है, भारत में करीब 3 लाख बच्चे सड़कों पर भीख मांगते हैं इनमें से बहुत से बच्चे स्कूल भी नहीं जाते हैं.'
एक और यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है ' अधिकारियों को सही से काम करना चाहिए, बाल कल्याण मंत्रालय क्या कर रहा है? बच्चे कैसे भीख मांग रहे हैं वह भी देश की राजधानी में.