Delhi Benito Juarez Underpass News: राष्ट्रीय राजधानी के दक्षिणी दिल्ली (south Delhi) में मरम्मत कार्य की वजह से बेनिटो जुआरेज अंडरपास (Benito Juarez Underpass ) को शनिवार से अगले छह दिनों तक के लिए बंद कर दिया गया है. इस अंडरपास के बंद होने से दक्षिण दिल्ली के लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ सकता है. ऐसा इसलिए कि पालम विहार, द्वारका, पालम, नजफगढ़, विजवासन, गुरुग्राम, वसंत कुंज, आरके पुरम, मोती बाग, बसंत गांव मुनिरका सहित कई अन्य क्षेत्रों के लोग इस अंडरपास (Delhi Benito Juarez Underpass) को हर रोज उपयोग करते हैं. अंडरपास के बंद होने से लाखों लोगों को जाम का सामना करना होगा. 


इस बात की जानकारी खुद दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi Traffic Police) ने लोगों को एक एडवाइजरी जारी कर दी है. दिल्ली पुलिस ने वाहन चालकों को वैकल्पिक मार्क इस्तेमाल करने की सलाह दी है. दरअसल, पीडब्लूडी विभाग द्वारा बेनिटो जुआरेज अंडरपास का 27 अप्रैल तक मरम्मत का काम किया जाएगा. इस बात को ध्यान में रखते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बेनिटो जुआरेज मार्ग अंडरपास की ओर आने वाले यातायात को स्लिप रोड की ओर मोड़ दिया है. 





वाहन चालक इन वैकल्पिक मार्गों का लें सहारा


दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के अनुसार गुरुग्राम और द्वारका की ओर से आने वाले और चाणक्य पुरी क्षेत्र तक पहुंचने के लिए बाहरी रिंग रोड का उपयोग करने वाले दिल्लीवासियों व बाहरी लोगों को मरम्मत कार्य जारी रहने तक राव तुला राम मार्ग, मोती बाग, शांति पथ का उपयोग करना होगा. चाणक्यपुरी की ओर से आने वाले और गुरुग्राम-द्वारका की ओर जाने वाले यात्री शांति पथ, मोती बाग और राव तुला मार्ग का प्रयोग कर सकते हैं. ऐसा न करने पर लोगों को भीषण ट्रैफिक जाम का सामना करना होगा. 


यह भी पढ़ें:  Delhi Saket Court Firing: दिल्ली की अदालतें असुक्षित क्यों? फायरिंग के बाद खुलकर सामने आए कई 'राज '