Delhi Berojgari Bhatta Scheme: देश में बेरोजगारी बड़ी समस्या है. लेकिन अब तमाम राज्यों की सरकारें युवाओं को रोजगार मुहैया कराने के लिए कई स्कीम चला रही है. इसके साथ ही राज्य सरकारों द्वारा बेरोजगार शिक्षित युवाओं को बेरोजगारी भत्ता (Berojgari Bhatta Yojna) भी दिया जा रहा है. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में भी सरकार द्वारा बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है. इस योजना के अंतर्गत जिन शिक्षित युवाओं के पास नौकरी नही है उन्हें दिल्ली सरकार आर्थिक सहातया प्रदान करती है.
दिल्ली सरकार कितना बेरोजगारी भत्ता देती है
- बता दें कि दिल्ली सरकार द्वारा बेरोजगारी भत्ता के तहत स्नातक पास करने वाले बेरोजगार युवाओं को हर महा 5 हजार रुपये का बेरोजगारी भत्ता दिया जाता है
- पोस्ट ग्रेजुएट बेरोजगार युवाओं को दिल्ली सरकार द्वारा हर माह 7500 रुपये बेरोजगारी भत्ता वित्तिय सहायता के तौर पर प्रदान किया जाता है
कैसे मिलता है बेरोजगारी भत्ता
बता दें कि दिल्ली बेरोजगारी भत्ता 2022 के तहत बेरोजगारी भत्ता सिर्फ उन्हीं युवाओं को दिया जाएगा जिनका पहले से एम्पलॉयमेंट एक्सचेंज में नाम है यानी उन्होंने खुद को एम्पलॉयमेंट एक्सचेंज में खुद को रजिस्टर करवाया हुआ है. यह रजिस्ट्रेशन ही युवाओं के बेरोजगार होना साबित करता है. नौकरी मिलने तक बेरोजगार युवाओं को बेरोजगारी भत्ता मिलता है.
दिल्ली बेरोजगारी भत्ता के लिए एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया
- बेरोगजारी भत्ते के लिए आवेदन करने वाले युवा दिल्ली के स्थाई निवासी होने चाहिए
- आवेदक के पास शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र होना चाहिए
- आवेदक की आयु 18 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए.
- आवेदक किसी जॉब में नहीं होना चाहिए और उसके पास कोई इनकम का साधन भी नहीं होना चाहिए.
दिल्ली बेरोजगारी भत्ता 2022 के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- पहचान पत्र
- मोबाइल नंबर
- ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट या 12वीं या 10वीं की अंकतालिका
- पासपोर्ट साइज फोटो
दिल्ली बेरोजगारी भत्ता 2022 के लिए कैसे करें आवेदन
- सबसे पहले दिल्ली सरकार बेरोजगारी भत्ता के लिए बनी आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.
- इसके बाद होमपेज पर Job Seeker का ऑप्शन नजर आएगा. यहां रजिस्ट्रेशन के विकल्प पर क्लिक करें.
- इसके बाद एक पेज खुल जाएगा.
- पेज पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा इसमें सभी मांगी गई जानकारी जैसे, इमेल आईडी, कैटेगिरी, राज्य आदि भर दें.
- इसके बाद अपनी शैक्षिक योग्यता की जानकारी दर्ज करें.
- सभी जानकारी सही से भरने के बाद क्रॉस चेक जरूर करें.
- अब सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.
- सबमिट करने के बाद आपके मोबाइल पर रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड आ जाएगा. इसके जरिए आपको लॉगिन करना होगा.
- लॉगिन करने के बाद Job Seeker के विकल्प से एडिट या अपडेट प्रोफाइल के ऑप्शन पर क्लिक कर दें.
- अब नया पेज खुलेगा इस पर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर और कैप्चा कोड दर्ज करें.
- अब सबमिट के बटन पर क्लिक कर दें. आपका आवेदन पूरा हो गया है.
ये भी पढ़ें