स्वास्थ्य और स्वाद का अनूठा संगम, दिल्ली के इस आयुर्वेदिक कैफे में उठा सकते हैं खाने का लुत्फ
Delhi Ayurvedic Cafe: कैफे सोमा, दिल्ली का पहला आयुर्वेदिक कैफे, आपकी पसंदीदा डिशेज़ को स्वास्थ्य के साथ परोसता है। वड़ा पाव से लेकर मोमोज तक, सभी व्यंजन शरीर की प्रकृति के अनुसार तैयार किए जाते हैं.
![स्वास्थ्य और स्वाद का अनूठा संगम, दिल्ली के इस आयुर्वेदिक कैफे में उठा सकते हैं खाने का लुत्फ Delhi best Ayurvedic cafe enjoy food SomaThe Ayurvedic Kitchen ann स्वास्थ्य और स्वाद का अनूठा संगम, दिल्ली के इस आयुर्वेदिक कैफे में उठा सकते हैं खाने का लुत्फ](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/07/29/e7d8b190b59a974f5695f16e3bb0f69b1722252810082694_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi News: अगर आप बाहर खाना खूब पसंद करते हैं लेकिन स्वास्थ्य का भी ध्यान रखना चाहते हैं, तो कैफे सोमा- द आयुर्वेदिक किचन आपके लिए एक परफेक्ट जगह हो सकती है. यह भारत का पहला आयुर्वेदिक कैफे है जो अपने स्वस्थ विकल्पों के साथ आपकी पसंदीदा डिशेस को एक नई दिशा प्रदान करता है.
कैफे सोमा, जो दिल्ली के शालीमार बाग में स्थित है, यहां पर आप अपने पसंदीदा डिशेस जैसे वड़ा पाव, पाव भाजी, मोमोज और फ्राइज का स्वाद उनके पौष्टिक रूप में ले सकते हैं. यहां का खाना वात, पित्त और कफ दोषों पर आधारित होता है, जिससे यह आपके शरीर की प्रकृति के अनुसार संतुलित होता है.
कैफे सोमा में वड़ा पाव की विशेषता यह है कि इसका पाव ओट्स से बनाया जाता है और वड़ा की लेयरिंग मूंग दाल से की जाती है. मोमोज गेहूं और चुकंदर से बनते हैं, जबकि फ्राइज को सेहतमंद स्वीट पोटैटो से तैयार किया जाता है. इन सभी विकल्पों के साथ, आपको मिलता है स्वाद और स्वास्थ्य का बेहतरीन मिक्स .
यहां पर आप अपनी बॉडी की प्रकृति की जांच भी करवा सकते हैं और उसके अनुसार अपने भोजन का चुनाव कर सकते हैं. यह सुविधा कैफे सोमा को और भी खास बनाती है क्योंकि यहाँ पर आपके स्वास्थ्य के अनुसार ही भोजन तैयार किया जाता है.
कैफे सोमा का भोजन हर उम्र के लोगों के लिए उपलब्ध है. बच्चे, युवा, वयस्क और बुजुर्ग सभी के लिए यहाँ पर कुछ न कुछ खास ज़रूर मिलेगा. यहाँ का खाना न केवल स्वादिष्ट है, बल्कि सभी के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है.
स्वास्थ्य और स्वाद का यह अनूठा संगम आपको शायद ही किसी और जगह मिलेगा. अगर आप भी ट्राई करना चाहते हैं टेस्ट और हेल्थ का ये अनूठा संगम, तो कैफे सोमा एक बार ज़रूर विज़िट करें.
ये भी पढ़ें: CM केजरीवाल का दावा- 'आबकारी नीति पर LG समेत 15 के साइन', जमानत पर HC का फैसला सुरक्षित
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)