Delhi: विधायकों के लिए खुशखबरी! ‘सर्वश्रेष्ठ विधायक ऑफ द ईयर’ का शुभारंभ, इन शर्तों पर मिलेगा सम्मान
Delhi Best MLA Award: दिल्ली विधानसभा ने ‘सर्वश्रेष्ठ विधायक ऑफ द ईयर’ पुरस्कार की घोषणा की गई, जो हर साल दिया जाएगा. यह सम्मान उन विधायकों को मिलेगा जो संसदीय आचरण और बहस में सक्रिय रहते हैं.

Delhi: दिल्ली विधानसभा ने मंगलवार (19 मार्च) को एक ऐतिहासिक पहल करते हुए ‘सर्वश्रेष्ठ विधायक ऑफ द ईयर’ पुरस्कार की शुरुआत की है. इस पुरस्कार की घोषणा विधानसभा के स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने नए विधायकों के लिए आयोजित ओरिएंटेशन प्रोग्राम के समापन सत्र में की.
यह पुरस्कार हर साल उन विधायकों को सम्मानित करेगा जो संसदीय बहस, सदन में नियमित उपस्थिति और सभागृह में शिष्टाचार के उच्च मानदंडों का पालन करते हैं. इस अवसर पर उप सभापति मोहन सिंह बिस्ट भी उपस्थित रहे.
दिल्ली विधानसभा को आदर्श बनाने का लक्ष्य- विजेंद्र गुप्ता
स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने कहा, “यह पुरस्कार हमारे विधायकों को संसदीय आचरण को अपनाने और सार्थक विधायी चर्चा में सक्रिय योगदान देने के लिए प्रेरित करेगा. यह दिल्ली विधानसभा को आदर्श संस्था बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो लोकतांत्रिक शासन में नए मानदंड स्थापित करेगा.” उन्होंने आगे कहा कि इस पुरस्कार के माध्यम से विधायक अपने कार्य में अधिक मेहनत करेंगे और जनता के हित में बेहतर नीतियां बनाएंगे.
नए विधायकों के लिए ओरिएंटेशन प्रोग्राम
इस कार्यक्रम के तहत नए विधायकों के लिए दो दिवसीय ओरिएंटेशन प्रोग्राम भी आयोजित किया गया. इस प्रशिक्षण का संचालन पार्लियामेंटरी रिसर्च एंड ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट फॉर डेमोक्रेसीज (PRIDE) द्वारा किया गया. कार्यक्रम में संविधान के प्रावधान, कार्यप्रणाली के नियम, प्रश्न अवधि के प्रोटोकॉल, विधायी प्रस्ताव और नीति निर्माण पर विशेष ध्यान दिया गया.
विशेषज्ञों द्वारा दिए गए लेक्चर, चर्चा और इंटरैक्टिव सत्रों से नए विधायकों को अच्छी शासन प्रणाली और विधायी मसौदा तैयार करने की महत्वपूर्ण जानकारी मिली.
विधानसभा अध्यक्ष ने जताई संतुष्टि
स्पीकर विजेंद्र गुप्ता ने इस कार्यक्रम की सफलता पर संतोष व्यक्त करते हुए कहा, “यह व्यापक प्रशिक्षण हमारे विधायकों को आवश्यक ज्ञान और कौशल प्रदान करता है, जिससे वे जनता की सेवा प्रभावी ढंग से कर सकें.” उन्होंने आगे कहा कि दिल्ली विधानसभा लोकतांत्रिक संस्थानों को मजबूत करने के लिए निरंतर क्षमता निर्माण की दिशा में कार्य कर रही है, ताकि राजधानी में सूचित और जिम्मेदार शासन सुनिश्चित किया जा सके.
दिल्ली विधानसभा की इस पहल से यह संदेश जाता है कि यहां के विधायक न केवल अपने निर्वाचन क्षेत्र के विकास में जुटे हैं, बल्कि वे समग्र लोकतांत्रिक प्रक्रिया में भी अपना योगदान देने के लिए प्रतिबद्ध हैं. दिल्ली मेट्रो, सड़क परिवहन और डिजिटल तकनीक जैसी परियोजनाओं के साथ-साथ, दिल्ली विधानसभा ने भी अपने सदस्यों की क्षमता बढ़ाने के लिए कई प्रयास किए हैं. यह नया पुरस्कार भी उन्हीं प्रयासों का हिस्सा है, जिससे जनता के हितों को सर्वोपरि रखा जा सके.
ये भी पढ़ें - Delhi: महाराणा प्रताप की प्रतिमा खंडित करने का मामला बढ़ा, अकबर रोड के साइन बोर्ड पर किसने पोती कालिख?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
