Delhi: भागीरथ पैलेस अग्निकांड को लेकर BJP नेता ने लिखा LG को पत्र, कारोबार शुरू करने की अनुमति देने की अपील
दिल्ली (Delhi) के चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस मार्केट में लगी भीषण आग में लगभग 200 दुकानें खा हो गई थींं. इसके बाद व्यापारियों ने आग में लगभग 500 करोड़ का नुकसान होने का दावा किया था.
Delhi Bhagirath Palace Market Fire Case: दिल्ली बीजेपी (BJP) के प्रवक्ता प्रवीण कपूर (Praveen Kapoor) ने सोमवार को उपराज्यपाल विनय सक्सेना (Vinai Saxena) को एक पत्र लिखा है. पत्र में प्रवीण कपूर ने एलजी से चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस में आग से प्रभावित दुकानदारों को अपना कारोबार फिर से शुरू करने की अनुमति देने का अनुरोध किया है. दिल्ली के पराज्यपाल विनय सक्सेना को लिखे पत्र में बीजेपी प्रवक्ता प्रवीण कपूर ने कहा कि दुकानदारों को अधिकारियों की विफलता के लिए दंडित नहीं किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि दुकानदारों को दुकानों के पुनर्निर्माण की अनुमति दी जानी चाहिए.
बीजेपी के प्रवक्ता प्रवीण कपूर ने कहा, "दुकानदारों को अधिकारियों की विफलता के लिए दंडित नहीं किया जाना चाहिए. शाहजहांनाबाद पुनर्विकास निगम के अधिकारियों ने कहा कि पुरानी दिल्ली के पुनर्विकास की योजना तैयार नहीं होने के कारण दुकानदारों को दुकानों के पुनर्निर्माण की अनुमति नहीं दी जा सकती है. आग की इस घटना को एक आपदा मानते हुए दुकानदारों के लिए पुनर्निर्माण की अनुमति दी जानी चाहिए."
व्यापारियों की मदद करने का भी किया अनुरोध
साथ ही प्रवीण कपूर ने उपराज्यपाल विनय सक्सेना से दुकानदारों के संघ की नगरपालिका के अधिकारियों के साथ बैठक बुलाकर व्यापारियों की मदद करने का अनुरोध किया और कहा कि जांच में मानव निर्मित आग का संकेत देने के लिए कोई सबूत नहीं है. बीजेपी नेता ने एलजी विनय सक्सेना से आग्रह किया कि दिल्ली के मुख्य सचिव और नगर निगम आयुक्त से प्रभावित दुकानदारों को हरसंभव प्रशासनिक सहायता प्रदान करने के लिए कहा जाए.
भागीरथ पैलेस में आग से लगभग 200 दुकानें हो गई थीं खाक
आपको बता दें कि पिछले साल नवंबर में चांदनी चौक के भागीरथ पैलेस में लगी भीषण आग में लगभग 200 दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई थींं. आग लगने से इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों से जुड़े थोक बाजार में अधिकांश दुकानें जलकर खाक हो गईं. व्यवसायियों ने दावा किया था कि आग में लगभग 500 करोड़ का नुकसान हुआ.
ये भी पढ़ें- MCD Mayor Election: 24 जनवरी को LG की बैठक में निकलेगा एमसीडी मेयर चुनाव का हल? फैसले पर रहेंगी सबकी नजरें