Delhi: 3 हिस्सों में कटा शव बरामद होने के बाद मिस्ट्री को सुलझाने में जुटी पुलिस, आखिर संदिग्ध आतंकियों ने किसका किया मर्डर!
Delhi Bhalswa Dairy Crime News: संदिग्ध आतंकियों के खुलासे के आधार पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल भलस्वा डेयरी इलाके से तीन हिस्सों में कटा एक शव बरामद किया.
Dead Body found in 3 Parts from Delhi Bhalswa Dairy: एक दिन पहले यानी शनिवार को संदिग्ध आतंकियों से मिली सूचना के आधार पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल (DPSC) ने भलस्वा डेयरी (Bhalswa Diary) क्षेत्र में छापेमारी की थी. छापेमारी के दौरान पुलिस ने दो हैंड ग्रेनेड (Hand Granade) मौके से बरामद किए थे. एबीपी न्यूज को स्थानीय लोगों ने बताया था कि इस मामले में गिरफ्तार दोनों आरोपी कुछ दिन पहले एक फ्रिज खरीदकर लाए थे. फिर, लोगों को यह बताकर कि फ्रिज खराब है, उसे लौटा आए. लोगों की तरफ से मिली ये सूचना दिल्ली पुलिस की स्पेशल टीम के लिए चौंकाने वाली थी. पुलिस ने मामले की गंभीरता को भांपते हुए फारेंसिक टीम (Forensic team) को जांच में शामिल कर लिया. फारेंसिक टीम को मकान से खून के निशान मिले. अब दिल्ली पुलिस की टीम ने भलस्वा डेयरी क्षेत्र से तीन हिस्सों में कटा हुआ एक शव बरामद किया है.
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने शव को दो आतंकी संदिग्धों (Terro Link) के खुलासे के आधार पर बरामद किया है. सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. रिपोर्ट के अनुसार पुलिस ने गुरुवार को देश विरोधी तत्वों से कथित संबंधों के आरोप में 29 वर्षीय जगजीत सिंह और 56 वर्षीय नौशाद को गिरफ्तार किया था. जगजीत उत्तराखंड और नौशाद दिल्ली के जहांगीरपुरी का रहने वाला है. इन दोनों के खुलासे के आधार पर स्पेशल सेल ने कटा हुआ शव बरामद किया. अब दिल्ली पुलिस इस बात का पता लगाने में जुटी है कि ये लाश किसकी है?
पुलिस हिरासत में भेजे गए आंतकी
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि संदिग्ध आतंकियों द्वारा किए गए खुलासे के बाद शुक्रवार को पुलिस भलस्वा डेयरी थाना क्षेत्र के श्रद्धा नंद कॉलोनी में उनके किराए के आवास तक पहुंची, जहां से दो हथगोले बरामद किए गए. हैंड ग्रेनेड बरामद होने के बाद शक गहराने पर फॉरेंसिक टीम को बुलाया गया. फारेंसिंक टीम को कमरे से मानव ब्लड के निशान भी मिले. पुलिस ने कहा कि उन्होंने 22 गोलियों के साथ तीन पिस्तौल भी बरामद की हैं. दोनों को शुक्रवार को 14 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया था.
हरकत उल अंसार का सदस्य है नौशाद
दिल्ली पुलिस के मुताबिक नौशाद पाकिस्तान स्थित आतंकवादी संगठन हरकत-उल-अंसार से जुड़ा हुआ है. वह हत्या के दो मामलों में आजीवन कारावास की सजा काट चुका है. विस्फोटक अधिनियम के तहत एक मामले में उसे 10 साल की सजा भी सुनाई गई थी.
हत्या के मामले में पैरोल जम्पर है जगजीत
दूसरी तरफ जगजीत सिंह कुख्यात बंबीहा गिरोह का सदस्य है. जगजीत को विदेशों में स्थित राष्ट्र-विरोधी तत्वों से निर्देश मिलते रहे हैं. वह उत्तराखंड में हत्या के एक मामले में पैरोल जम्पर है.
यह भी पढ़ें: Delhi Crime News: दिल्ली में कार की बोनट पर शख्स को घसीटता रहा चालक, पुलिस ने मामले से झाड़ा पल्ला, कही ये बात