Delhi Bhalswa Landfill Fire: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली(Delhi News) में मंगलवार शाम को बाहरी उत्तरी जिले में स्थित भलस्वा लैंडफिल साइट पर भीषण आग लग गई थी. लैंडफिल साइट पर आग लगने की घटना की सूचना मिलते ही मौके पर तुरंत 10 दमकल की गाड़ियां पहुंच गई और आग बुझाने का काम किया. काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है. हालांकि घटनास्थल पर अभी भी दमकल विभाग की गाड़ियां मौज़ूद हैं. लेकिन यहां सवाल ये उठता है कि हर साल गर्मी के दिनों में लैंडफील साइट पर आग लगने की घटनाएं क्यों बढ़ जाती हैं.


लैंडफिल साइट (Delhi Fire) में आग लगने की क्या है वजह


दरअसल जानकारों की माने तो कूड़े में मिथेन गैस बनने के चलते कूड़े के पहाड़ पर यह आग लगने की घटनाएं बढ़ जाती हैं.  कूड़े में पॉलीथिन, कागज आदि होने की वजह से आग काफी देर तक लगी रहती है, जिसे बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. मंगलवार शाम को भलस्वा लैंडफिल साइट पर भी आग लगने की यही वजह बताई जा रही है.आग के चलते कई किलोमीटर दूर तक धुंआ फैल गया. ये वायु प्रदूषण के लिए भी मुख्य कारण बनता है.


गाजीपुर लैंडफिल साइट पर भी कई बार आग लगने की घटनाएं हो चुकी हैं


गौरतलब है कि इससे पहले गाज़ीपुर लैंडफिल साइट पर भी कई बार आग लगने की घटनाएं हो चुकी है.



  • 28 मार्च को भी गाजीपुर लैंडफिल साइट पर आग लग गई थी जिसे बुझाने में 3 दिन से ज्यादा का समय लगा था.

  • 24 नवंबर 2020 को भी गाजीपुर लैंडफिल साइट पर भीषण आग लग गई थी. फायर बिग्रेड को आग पर पूरी तरह काबू पाने में पांच दिन लगे थे.

  • 31 मार्च 2019 को भी गाजीपुर लैंडफिल साइट पर आग लग गई थी. इस दौरान इलाके में धुंआ ही धुंआ हो गया था. चार घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका था. 


ये भी पढ़ें


Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में कल से बढ़ेगी गर्मी, 'लू' के लिए येलो अलर्ट जारी, हवा भी हुई खराब


Bhalswa Landfill Site: दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल साइट में लगी भीषण आग पर काबू, पर्यावरण मंत्री ने मांगी रिपोर्ट