Bhalswa Landfill Site: AAP MCD प्रभारी बोले- छोटा गोला भी गिर गया तो पूरी कॉलोनी में लग जाएगी आग
AAP के एमसीडी प्रभारी ने कहा किपार्टी यह मांग करती है कि बीजेपी के मेयर, पार्षद, सभी के खिलाफ आपराधिक लापरवाही की एफआईआर होनी चाहिए.
![Bhalswa Landfill Site: AAP MCD प्रभारी बोले- छोटा गोला भी गिर गया तो पूरी कॉलोनी में लग जाएगी आग Delhi Bhalswa landfill site fire AAP demands FIR against BJP mayor councilor MCD in charge Durgesh Pathak ANN Bhalswa Landfill Site: AAP MCD प्रभारी बोले- छोटा गोला भी गिर गया तो पूरी कॉलोनी में लग जाएगी आग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/04/28/b2a43f60efc1c680eb723f0e91d3d10f_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Bhalswa Landfill Site Fire: दिल्ली (Delhi) के भलस्वा लैंडफिल साइट पर मंगलवार शाम लगी भीषण आग पर आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) ने इसे आपराधिक लापरवाही बताते हुए एफआईआर दर्ज किए जाने की मांग की है. AAP नेता और एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि इस महीने ये चौथी बार भलस्वा लैंडफिल पर भीषण आग लगी है, जिसको बुझाने की प्रक्रिया अभी तक जारी है. लोगों को सांस लेने में परेशानी हो रही है, लोगों में डर बना हुआ है कि यदि आग का एक छोटा गोला भी नीचे गिर गया तो पूरी कॉलोनी में आग लग जाएगी.
बीजेपी पर लगाया आरोप
दुर्गेश पाठक ने कहा कि पिछले एक साल में लगभग 14 बार आग लग चुकी है, लेकिन बीजेपी कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. पिछले 15 सालों से एमसीडी में बीजेपी की सरकार है. इतने सालों में बीजेपी ने जो भ्रष्टाचार किया है उसका सबसे बड़ा जीता-जागता सबूत दिल्ली के 3 बड़े-बड़े कूड़े के पहाड़ हैं. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे को हम कई बार उठा चुके हैं, लेकिन बीजेपी इसपर कोई कार्रवाई नहीं कर रही है. उनकी ओर से एक भी ऐसा कदम नहीं उठाया गया है, जिससे यह लगे कि बीजेपी इसपर कोई काम कर रही है.
बीजेपी ने झूठ बोला-दुर्गेश
दुर्गेश पाठक ने कहा, वहां के सांसद गौतम गंभीर जी ट्वीट करके बताते रहते हैं कि इतना काम हो गया है, 'मैं गौतम गंभीर जी से कहना चाहता हूं कि आईपीएल छोड़कर उनपर ध्यान दीजिए जिन्होंने आपको वोट दिया है. 15 सालों में बीजेपी ने कोर्ट की सुनवाई में भी कई बार झूठ बोला है और कूड़े के पहाड़ को साफ करने की कई तारीखें दी हैं, लेकिन आजतक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.
दुर्गेश पाठक ने कहा, लगभग 80 लाख टन से अधिक कूड़ा इन पहाड़ों पर लदा हुआ है. बीजेपी के भ्रष्टाचार के कारण दिल्ली के लोग आज सांस नहीं ले पा रहे हैं. दिल्ली के पटपड़गंज, विश्वासनगर और कोंडली की जो कॉलोनियां हैं, वहां के लोग इस बात से परेशान हैं कि कहीं रात को उनके घर में आग न लग जाए.
बीजेपी पर लगाया भ्रष्टाचार का आरोप
आम आदमी पार्टी के नेता और एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि कुछ दिनों पहले विधानसभा के माध्यम से हमने बीजेपी से पूछा था कि आप कूड़े को साफ करने के लिए क्या कर रहे हैं? इसमें कितना वक्त लगेगा और इसकी प्रक्रिया क्या होगी? बीजेपी ने कुछ भी बताने से मना कर दिया. इसका कारण बीजेपी का भ्रष्टाचार है. दिल्ली का एक-एक कूड़ा और एक-एक प्लास्टिक बीजेपी के भ्रष्टाचार का जीता-जागता सबूत है.
मेयर-पार्षद पर FIR की मांग
एमसीडी प्रभारी ने कहा कि आम आदमी पार्टी यह मांग करती है कि बीजेपी के मेयर, पार्षद, सभी के खिलाफ आपराधिक लापरवाही की एफआईआर होनी चाहिए और सभी के खिलाफ जेल की कार्रवाई होनी चाहिए, क्योंकि इनके कारण वहां के लोग बद से बदतर जिंदगी जीने को मजबूर हैं. स्थिति यह है कि कभी भी किसी की भी जान जा सकती है. लोगों को सांस लेने में इतनी समस्या हो रही कि वे अपनी कॉलोनी छोड़कर भागने को मजबूर हैं.
Delhi Covid Update: दिल्ली में बढ़ता जा रहा है कोरोना का कहर, बुधवार को 1367 नए मामले हुए दर्ज
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)