(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Watch: दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल साइट से उठ रहे धुएं के गुबार, कल यहां लगी थी आग
Bhalswa Landfill Fire: दिल्ली के भलस्वा लैंडफिल साइट पर लगी आग लोगों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. तस्वीरों में अभी भी धुंए का गुबार उठता दिख रहा है.
Delhi Bhalswa Landfill Fire: दिल्ली (Delhi) के भलस्वा लैंडफिल साइट (Bhalswa Landfill) पर कल लगी आग के कारण धुंए के गुबार अभी भी उठ रहा है. आसपास के लोगों ने बताया कि इस कारण के यहां रहना मुश्किल हो गया है. रहवासियों की मानें तो उनकी आखों में परेशानी हो रही है, यहां पर सांस लेना मुश्किल है और गर्मी भी बढ़ गई है. लोगों ने यह भी बताया कि हर साल यहां अप्रैल से जून तक आग लगती है और कई बीमारियां भी फैलती हैं. हम चाहते हैं कि इस लैंडफिल को यहां से हटाया जाए.
कल दोपहर लगी थी आग
बता दें कि उत्तरी दिल्ली में स्थित भलस्वा लैंडफिल साइट पर शुक्रवार दोपहर को आग लग गई. दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उन्हें करीब 1:52 बजे आग लगने की सूचना मिली और तत्काल पांच दमकल गाड़ियों को मौके पर रवाना किया गया. उन्होंने बताया कि आग पर काबू पा लिया गया है. इससे पहले 26 अप्रैल को भी भलस्वा लैंडफिल स्थल में आग लग गयी थी. इस साल पूर्वी दिल्ली में स्थित गाजीपुर लैंडफिल साइट में पांच बार आग लगने की घटना हुई है. 28 मार्च को वहां लगी आग पर काबू पाने में 50 घंटे से भी ज्यादा का वक्त लग गया था.
दिल्ली सरकार का ये है प्लान
दिल्ली सरकार ने लैंडफिल स्थलों पर आग की घटनाएं रोकने के लिए नौ सूत्री योजना तैयार की है. दिल्ली के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने गुरुवार को कहा कि अरविंद केजरीवाल नीत सरकार ने लैंडफिल (कूड़े के पहाड़ों) स्थलों पर आग लगने की घटनाओं को रोकने के लिए नौ सूत्री कार्य योजना तैयार की है. इसमें लैंडफिल स्थलों पर कूड़ा बीनने वालों के प्रवेश को प्रतिबंधित करना और आसपास की सड़कों का निर्माण शामिल है ताकि दमकल की गाड़ियां समय से वहां पहुंच सकें.
JNU कैंपस में पेड़ से लटकता मिल शव, दिल्ली पुलिस की क्राइम और फॉरेंसिक टीम जांच में जुटी