Bhalswa Landfill Fire:दिल्ली के भलस्वा लैडफिल साइट पर लगी आग चार दिन के बाद भी बुझ नहीं पाई है. शुक्रवार सुबह तक लैंडफिल साइट से आग की लपटे उठती दिख रही है. बता दें कि मंगलवार को भलस्वा लैंडफिल साइट पर भीषण आग गई थी. इस दौरान दमकल कर्मियों की कई गाड़ियों ने आग पर काबू पाने का भरसक प्रयास किया लेकिन अब भी पूरी तरह काबू नहीं पाया जा सका है.


स्थानीय लोगों को आग से हो रही परेशानी


वहीं घटना के चौथे दिन भी कूड़े के ढेर में लगी आग से रह-रहकर जहरीला धुंआ निकल रहा है इससे आस-पास के इलाके के लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है. लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो रही है. वहीं जहरीले धुंए की वजह से लोगों को कई अन्य स्वास्थ्य समस्याएं भी हो रही है. बता दें कि लैंडफिल के कुछ हिस्से अभी भी जल रहे हैं. वहीं इस दौरान दमकलकर्मी आग बुझाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. अधिकारियों का कहना है कि जल्द आग पर काबू पा लिया जाएगा.



दिल्ली सरकार ने नॉर्थ एमसीडी पर लगाया 50 लाख का जुर्माना


वहीं वीरवार की सुबह से शाम तक भी भलस्वा लैडफिल साइट पर कूड़े के ढेर पर लगी आग से लपटें निकली रही हैं. साथ ही धुएं का गुब्बार भी छंटने का नाम नहीं ले रहे हैं. इस कारण भलस्वा लैंडफिल साइट के पास कूड़ा बीनने वालों के बच्चों के लिए बाल संसाधन केंद्र ज्ञान सरोवर स्कूल को एक सप्ताह के लिए बंद कर दिया गया है. साथ ही लैंडफिल साइट पर आग के मामले में दिल्ली सरकार ने एक्शन लेते हुए नॉर्थ एमसीडी पर 50 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है.


इस साल गाजीपुर लैंडफिल साइट पर आग लगने की तीन घटनाएं हो चुकी हैं


गौरतलब है कि  इस साल पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट पर आग लगने की तीन घटनाएं हुई हैं, जिसमें 28 मार्च की एक घटना भी शामिल है, जिसे बुझाने में 50 घंटे से अधिक समय लग गया था.


ये भी पढ़ें


Delhi-NCR Weather Forecast: दिल्ली-एनसीआर में 'लू' और प्रदूषण का प्रकोप, जानें- क्यों पड़ रही है ज्यादा गर्मी और कब मिलेगी राहत


Petrol Diesel Price Today: दिल्ली सहित देश के तमाम राज्यों में आज 1 लीटर Petrol- Diesel के दाम बढ़े या घटे? चेक करें ताजा रेट लिस्ट