Bharat Jodo Yatra: कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के शनिवार तड़के दिल्ली में प्रवेश करने के दौरान बदरपुर से लेकर आश्रम तक की सड़क तिरंगे, गुब्बारों और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की तस्वीर वाले बैनरों से पटी पड़ी थी. हरियाणा और दिल्ली से सैकड़ों लोग बदरपुर बॉर्डर (Badarpur Border) पर यात्रा में शामिल हुए और उन्होंने ‘भारत जोड़ो’ और ‘राहुल गांधी जिंदाबाद’ के नारे लगाए. ड्रम की थाप और देशभक्ति के गीत बजने के साथ ही कांग्रेस यात्रियों का उत्साह चरम पर था.
भारत जोड़ो यात्रा के यात्रियों पर बरसाएं गए फूल
यात्रा मार्ग पर पार्टी के कार्यकर्ता खड़े रहे और यात्रियों पर फूल बरसाए। बदरपुर से आश्रम तक सुरक्षा व्यवस्था (Security System) बढ़ाई दी गई थी, कई जगहों पर अवरोधक लगाए गए थे और पुलिस कर्मियों के दल तैनात किए गए थे. कांग्रेस की दिल्ली इकाई के प्रमुख अनिल चौधरी की अगुवाई में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने बदरपुर में दिल्ली सीमा पर राहुल गांधी और यात्रियों का स्वागत किया. यात्रा ने हरियाणा के फरीदाबाद की तरफ से दिल्ली में प्रवेश किया.
दिल्ली के लाल किले पर भी ठहरेगी ‘भारत जोड़ो यात्रा’
हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी शैलजा, रणदीप सुरजेवाला, शक्तिसिंह गोहिल सहित कई अन्य वरिष्ठ पार्टी नेताओं ने भी राहुल गांधी के साथ पदयात्रा की. ‘भारत जोड़ो यात्रा’ सुबह 11 बजे आश्रम चौक पर विश्राम के लिए रुकी. फिर दोपहर एक बजे से यात्रा दोबारा शुरू होगी. मथुरा रोड, इंडिया गेट और आईटीओ से होकर गुजरने के बाद यात्रा लाल किले पर ठहरेगी. यात्रा के दिल्ली पहुंचने पर सोनिया गांधी और प्रियंका गांधी भी राहुल की यात्रा में शामिल हो गई हैं. वही आपको बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा 107 दिनों में अभी तक करीब 3 हजार किलोमीटर की दूरी तय कर चुकी है. 12 राज्यों को कवर करते हुए यह यात्रा जम्मू-कश्मीर में जाकर समाप्त होगी.
यह भी पढ़ें: Shraddha Murder case: पुलिस को सौंपी गई श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब की नार्को टेस्ट की रिपोर्ट