Delhi Crime News: देश की राजधानी दिल्ली में दो दिन पहले यानी शनिवार की रात को मोती  नगर इलाके से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बाद से दिल्ली पुलिस भी सकते में है. पश्चिमी दिल्ली जिला पुलिस के साथ स्पेशल सेल को इस मामले के जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है. दिल्ली पुलिस इस मामले की जांच इस एंगल से कर रही है कि कहीं दिल्ली में किसी बड़ी साजिश को अंजाम देने की किसी योजना तो नहीं?


फिलहाल, दिल्ली पुलिस इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी है कि क्या है तलाशी के दौरान मिले 499 जिंदा कारतूस के पीछे की साजिश? सूत्रों के मुताबिक दिल्ली पुलिस वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के अलावा स्पेशल सेल भी मामले की जांच कर रही है. 


दरअसल, दिल्ली के मोती नगर इलाके में रेड लाइट पर शनिवार (सात सितंबर) की रात को ट्रैफिक पुलिस ने रूटीन चेकिंग के दौरान मोती नगर इलाके में बाइक सवार को जांच के लिए रोका था. इसके बाद बाइक सवार मौके पर बाइक छोड़कर फरार हो गया. 


बैग में मिले 499 जिंदा कारतूस 


इस पर ट्रैफिक पुलिस को शक हुआ तो उन्होंने मोती नगर थाना पुलिस को इस मामले की जानकारी दी. मोती नगर पुलिस ने बाइक पर रखे बैग को खोला तो उसमें करीब 10 डिब्बों में कारतूस भरा मिला. जिंदा कारतूस की संख्या 499 है. 


इस मामले में जांच को आगे बढ़ाने पर बाइक भी चोरी की निकली. इसके बाद से दिल्ली पुलिस परेशान है. हालांकि, पुलिस ने इस मामले में अभी किसी और जानकारी का खुलासा नहीं किया है.


दिल्ली में बढ़ रहे रंगदारी के मामले 


बता दें कि राजधानी दिल्ली में रंगदारी के मामले भी लगातार बढ़ रहे. जेल में बैठे गैंगस्टर अपने गुर्गों के जरिए गोली चलवाकर पैसों की उगाही कर रहे हैं. सभी एंगल पर पुलिस जांच में जुट गई है.


पूर्वी दिल्ली के सीमापुरी नाइट क्लब के बाहर बदमाशों द्वारा फायरिंग की शुरुआती जांच में भी रंगदारी के ही पुलिस को संकेत मिले हैं. इस मामले में पुलिस ने कहा है कि बदमाशों ने कई राउंड फायरिंग क्लब के मालिक को डराने के मकसद से किया था.


दिल्ली के यात्री ध्यान दें, सात दिनों तक इस फ्लाईओवर पर जाने से बचें, ट्रैफिक गाइडलाइंस का करें पालन