Delhi News: आज खत्म हो रही शराब पर दी जाने वाली छूट, स्टोर करने के लिए दुकानों पर लगी भारी भीड़
Delhi News: कुछ इलाकों में कुछ दुकानदार शराब के दामों में छूट दे रहे थे. इसका आज अंतिम दिन है. यह बढ़ाई भी जा सकती है. छूट नई एक्साइज पॉलिसी के तहत दी जा रही है
Delhi News: राजधानी दिल्ली में शराब पर चल रही बड़ी छूट अब बंद हो सकती है. दी जा रही छूट की वजह से दाम काफी कम हो गए थे. हालांकि अभी इस बात की कोई खबर नहीं है कि शराब के दामों पर दी जाने वाली छूट और बढ़ाई जाएगी या नहीं. इसे देखते हुए बीते कल यानी रविवार को बड़ी संख्या में लोग शराब खरीदने के लिए शराब की दुकानों पर पहुंचे. यहां कुछ इलाकों में कुछ दुकानदार शराब के दामों में छूट दे रहे थे. इसका आज अंतिम दिन है. यह बढ़ाई भी जा सकती है.
बिक्री अचानक बढ़ी
बता दें कि शराब की दुकानें चलाने वाले दुकानदारों ने अपनी बिक्री बढ़ाने के लिए यह छूट दिया है. यह छूट नई एक्साइज पॉलिसी के तहत दी जा रही है. शराब कारोबारियों ने बताया कि जबसे हम शराब के दामों में छूट दे रहे हैं तभी से शराब की बिक्री अचानक बढ़ गई है. बताया जा रहा है कि यह छूट ज्यादा दिन तक नहीं रहेगी. यहां से लोग सस्ती शराब खरीदने के लिए गुंड़गांव या नोएडा जाते थे. छूट की वजह से दिल्ली में नोएडा और गुड़गांव से भी सस्ती शराब मिलने लगी थी.
कितनी छूट मिल रही
राजधानी दिल्ली में 20 दिनों से शराब पर छूट दी जा रही है. यहां शराब की 580 दुकानें हैं जिनमें से करीब 150 दुकानों पर यह छूट दिए जाने की खबर है. यहां कई दुकानों पर तो एक बोतल शराब खरीदने पर एक बोतल मुफ्त मिलने की बात बताई जा रही थी. कई दुकानों पर 30-35 प्रतिशत की छूट मिल रही थी. यह ऑफर सभी दुकानों के लिए नहीं है. सिर्फ कुछ चुनिंदा दुकानों पर ही यह मिल रहा है.
ये भी पढ़ें:
अगर पुलिस दर्ज ना करे FIR तो क्या करेंगे आप, क्लिक कर जाने लें अपने अधिकार