Delhi News: फोन पर आया मैसेज- 'शाम तक कट जाएगी आपके घर की बिजली', फिर खाते से उड़ गए 85 हजार रुपये
Cyber Crime: दिल्ली पुलिस को दी गयी शिकायत में महिला ने बताया कि 4 नवंबर को उनके पास मेसेज आया था कि उनका बिजली का बिल बकाया है. यदि थोड़ी देर में बिल नहीं भरा तो आपका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा.
Delhi Cyber Crime News: दिल्ली में साइबर ठग लोगों को नए तरीके से अपने झांसे में फंसाने का काम कर रहे हैं. अब फोन पर मैसेज कर रहे हैं कि शाम तक आपके घर की बिजली कट जाएगी इसलिए तुरंत की अपने बिजली के बिल का भुगतान करें. पिछले कुछ समय से ऐसे मैसेज लोगों के मोबाइल पर आ रहे हैं. इस मैसेज से कई लोग कंफ्यूज हो रहे हैं, तो कुछ इसे अनदेखा कर देते हैं. अगर आपके फोन पर भी ऐसे मैसेज आ रहे हैं, तो जान लीजिए क्या है, पूरा मामला ?
आप भी हो सकते हैं साईबर ठगों का अगले शिकार
बिजली कनेक्शन काटने या बकाए के भुगतान के लिए आपके पास मैसेज आ रहे हैं, तो हो जाइए सावधान. क्योंकि आप भी हो सकते हैं साईबर ठगों के अगले शिकार! क्योंकि ये मैसेज बिजली विभाग ने नही बल्कि उन शातिर ठगों ने किया है, जिनकी नजर आपके बैंक बैलेंस पर पड़ गई है. मैसेज में दिए नंबर और लिंक के जरिए ये ठग आपके बैंक अकाउंट को खाली कर देंगे. साइबर ठगी का एक ऐसा ही मामला सामने आया है साइबर थाना ईस्ट में जहां ठगों ने डीएलएफ फेज 1 की रहने वाली नीलम नाम की महिला के खाते से 85 हजार रुपये उड़ा दिए.
बिल के भुगतान के लिए भेजा था लिंक
पुलिस को दी गयी शिकायत में महिला ने बताया कि 4 नवंबर को उनके पास मेसेज आया था कि उनका बिजली का बिल बकाया है. यदि थोड़ी देर में बिल नहीं भरा तो आपका बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा. कनेक्शन कटने से बचाने के लिए एक नंबर दिया गया था. इसके अलावा एक लिंक भी दिया गया था, जिस पर क्लिक कर के बिजली के बिल का भुगतान किया जाना था.
ठगों ने उड़ा दिये 85 हजार
महिला ने अपनी शिकायत में बताया कि कनेक्शन कटने के डर से वो उस मैसेज भेजने वाले के झांसे में आ गईं और उनके बैंक खाते से करीब 85 हजार रुपये निकल गए. जिसके बाद उन्होंने पुलिस में इसकी शिकायत दी. इस मामले में पुलिस ने महिला के बयान के आधार पर शिकायत दर्ज कर लिया है और जांच में जुट कर ठगों का पता लगाने की कोशिश कर रही है.
राजधानी दिल्ली में भी कई लोगो के पास आया मैसेज
इस खबर की पड़ताल में राजधानी दिल्ली के द्वारका में रहने वाले रोबिन शर्मा, प्रवीण कुमार और उत्तम नगर इलाके में रहने वालर कुमार अभिषेक, कुलदीप किशन, रंजू पोद्दार, मेहक समेत कई अन्य लोगों के पास इस तरह का मैसेज आया था जिसमें से कुछ लोगो ने नंबर पर कॉल किया तो उन्हें आगे से कॉल बैक करने की बात कह कॉल डिस्कोनेक्ट कर दिया गया. कुछ घंटों के बाद एक कॉल आया और कहा गया कि आपने बिल पेमेंट करने के लिए कॉल किया है और उसने तुरंत एक लिंक दिया और सारा प्रोसेस करने को कहाँ गया. फिर शक होने के बाद तुरंत लोगो ने बिजली विभाग को कॉल लगाकर जानकारी ली, जिसके बाद सभी को अहसास हुआ कि उनके साथ बड़ा फ्रॉड होने वाला था.
Watch: दिल्ली में तेज रफ्तार कार का कहर, 3 बच्चों को मारी टक्कर, एक की हालत गंभीर