Watch: जान की नहीं परवाह, रील बनाने के लिए सड़कों पर निकले 28 बाइकर्स, बिना हेलमेट कर रहे थे स्टंट, अब गिरफ्तार
Delhi Bikers: दिल्ली पुलिस ने बताया कि नई दिल्ली इलाके से 28 बाइकर्स को गिरफ्तार किया है, ये लोग बिना हेलमेट के खतरनाक तरीके से बाइक चलाते नजर आए. वे रील शूट करने के लिए इलाके में आए थे.
![Watch: जान की नहीं परवाह, रील बनाने के लिए सड़कों पर निकले 28 बाइकर्स, बिना हेलमेट कर रहे थे स्टंट, अब गिरफ्तार Delhi Bikers Group Stunt Police Arrested 28 Man and Seized Bikes During Making Reels in New Delhi Kartavya Path Watch: जान की नहीं परवाह, रील बनाने के लिए सड़कों पर निकले 28 बाइकर्स, बिना हेलमेट कर रहे थे स्टंट, अब गिरफ्तार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/18/56cdc1f889d7cc6f11c33037fc41ef961713406212490367_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Bikers Group: दिल्ली पुलिस ने लापरवाही से गाड़ी चलाने के आरोप में बाइक सवारों के एक समूह को पकड़ा. एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि बुधवार तड़के संसद मार्ग और कर्तव्य पथ थानों के कर्मचारियों ने नई दिल्ली इलाके में लापरवाही से गाड़ी चला रहे बाइक सवारों के एक समूह को पकड़ा.
नई दिल्ली के पुलिस उपायुक्त देवेश कुमार महला ने कहा, “ तड़के 3.30 बजे गश्ती दल ने बाइक सवारों के एक समूह को तेजी और लापरवाही से गाड़ी चलाते हुए देखा. उन्होंने रात्रि गश्त के दौरान अन्य कर्मचारियों को सचेत किया और 28 दोपहिया वाहनों को जब्त किया गया है और उनपर सवार लोगों को पकड़ लिया गया.” उन्होंने बताया कि पुलिस ने उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है.
#WATCH | Delhi Police have arrested 28 bikers from the New Delhi area, they were seen riding bikes dangerously without helmets. During the interrogation, they revealed that they had come to the area to shoot reels. Police have registered a case and seized all the bikes: Delhi… pic.twitter.com/j8SGuxFIW2
— ANI (@ANI) April 17, 2024
दिल्ली पुलिस ने बताया कि नई दिल्ली इलाके से 28 बाइकर्स को गिरफ्तार किया है, ये लोग बिना हेलमेट के खतरनाक तरीके से बाइक चलाते नजर आए. पूछताछ के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि वे रील शूट करने के लिए इलाके में आए थे. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर सभी बाइकें जब्त कर ली हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)