Delhi DTC Bus Bikini Girl Photo: दिल्ली सरकार के अधीन संचालित डीटीसी की बसों में काफी संख्या में महिलाएं रोज सफर करती हैं, लेकिन बुधवार  (17 अप्रैल) को एक ऐसी महिला चढ़ी, जिसकी चर्चा चरम पर है. दिल्ली के पंजाबी बाग इलाके में बुधवार को कम कपड़े पहने एक महिला भीड़भाड़ वाली एक क्लस्टर बस में सवार हुई. बिकनी में महिला को देखकर बस में सवार यात्री खुद को असहज महसूस करने लगे. लोगों की परेशानी को देखते हुए बस के चालक-परिचालक को पुलिस बुलाने के लिए मजबूर होना पड़ा. 


दिल्ली परिवहन विभाग के अधिकारियों के अनुसार, ''केवल अंतर्वस्त्र (बिकनी) पहने एक महिला पंजाबी बाग बस स्टॉप से बस में चढ़ी. महिला बस में ऐसी हालत में चढ़ी, जिस पर चालक दल और यात्रियों को गंभीर आपत्ति थी. महिला पहनावे को देखकर किसी यात्री ने पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) को फोन कर दिया, जिसके 10 मिनट के बाद महिला बस से उतर गई.'' महिला का बस से उतरने के बाद यात्रियों ने राहत की सांस ली. 


महिला के पहनावे पर लोगों को आपत्ति


इस घटना के दौरान किसी यात्री ने बिकनी गर्ल का वीडियो रिकॉर्ड कर लिया, जिसे उसने सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. कुल 12 सेकेंड के वीडियो में महिला बस के दरवाजे के पास खड़ी हुई नजर आ रही है. 


पोशाक पर लोगों को ऐतराज 


महिला के पहनावे पर डीटीसी बस में सवार लोगों ने सख्त आपत्ति जताई. जब महिला की रिकॉर्डिंग हो रही थी, एक अन्य यात्री ने अपनी सीट खाली करने और महिला से दूर जाने का फैसला किया. कंडक्टर ने भी यात्रियों से कहा जो लोग महिला के सामने हैं, वो वहां से हट जाएं. 


तबिश खान नामक यूजर ने एक्स पोस्ट पर लिखा है, "ये नजारा दिल्ली में ...राज का है. दिल्ली की क्लस्टर बस मे बिना कपड़ों के आ गई एक महीला". इस घटना को लेकर कुछ यूजर्स ने महिला के आचरण को 'अनुचित' करार दिया है. यूजर्स इस तरह के कपड़े पहन बस में सफर करने के लिए महिला की आलोचना की. ल्ली, डीटीसी बस, बिकनी गर्ल, दिल्ली परिवहन निगम,दिल्ली न्यूज, दिल्ली डीटीसी बस गर्ल, बस गर्ल, दिल्ली न्यूज इन हिंदी, दिल्ली न्यूज टुडे, डीटीसी बस बिकनी गर्ल


Lok Sabha Election 2024 Phase 1: पहले चरण की वोटिंग के बीच आतिशी की लोगों से अपील, 'इस बार...'