दिल्ली BJP ने AAP विधायक पर गैंगस्टर से जबरन वसूली में शामिल होने का लगाया आरोप, ऑडियो क्लिप जारी की
Delhi News: बीजेपी ने आप विधायक पर गैंगस्टर से जबरन वसूली में शामिल होने का आरोप लगाया है. आरोपों के समर्थन में ऑडियो क्लिप भी जारी की गई. BJP का आरोप है कि आप विधायक के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही है.
Delhi Politics: भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने शनिवार (30 नवंबर) को आम आदमी पार्टी (आप) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया कि दिल्ली में सत्तारूढ़ पार्टी का एक विधायक एक गैंगस्टर की मदद से जबरन वसूली में शामिल है. बीजेपी के आरोपों पर ‘आप’ की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं मिल पाई.
बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया और पार्टी की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने संवाददाताओं को संबोधित करते हुए गैंगस्टर के साथ ‘आप’ विधायक की कथित बातचीत का एक ऑडियो क्लिप भी सुनाया. भाटिया ने आरोप लगाया कि ‘आप’ लोगों को धमकाने और उनसे पैसे ऐंठने में शामिल है. उन्होंने पूछा कि क्या केजरीवाल और दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी विधायक के खिलाफ कार्रवाई करेंगी और उनसे इस्तीफा देने को कहेंगी?
Explosive: AAP MLA Naresh Balyan’s audio call with gangsters, extorting ransom from Delhi builders and businessmen, goes viral.
— Amit Malviya (@amitmalviya) November 30, 2024
Arvind Kejriwal is running an extortion network in Delhi and then blames the BJP for poor law and order. (1/3)#फिरौतीबाज_केजरीवाल pic.twitter.com/FhuHNtUIBA
गौरव भाटिया ने लागया यह आरोप
भाटिया ने कहा, “अगर वे उनका (विधायक) इस्तीफा नहीं लेते हैं तो यह माना जाएगा कि उगाही का पैसा पार्टी और उसके नेताओं के पास जा रहा है.” उन्होंने कहा कि दिल्ली में चुनाव का समय है और ‘आप’ सरकार सत्ता से रवानगी की तैयारी में है.
गौरव भाटिया ने किया यह दावा
उन्होंने दावा किया कि लोग न केवल ‘आप’ को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखायेंगे बल्कि यह भी सुनिश्चित करेंगे कि पार्टी विपक्ष में न रह पाए. ‘आप’ दिल्ली में कथित तौर पर बढ़ते अपराधों और शहर को ‘गैंगस्टर कैपिटल’ में बदलने को लेकर केंद्र और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साध रही है, जिसके बीच बीजेपी ने यह आरोप लगाया है.
ये भी पढ़ें: करोड़ों का लुटेरे और हत्यारे ने पुलिस को दिया चकमा, पुष्कर-मुंबई में भिखारी बनकर मांग रहा था 'भीख'