Bansuri Swaraj का दावा- 'जब तक माता-पिता करते रहेंगे ये काम, तब तक भारत से सनातन को उखाड़ फेंकने का...'
Bansuri Swaraj Reaction: बांसुरी स्वराज के मुताबिक जब तक देश के माता-पिता बच्चों को रामलीलाओं में लाते रहेंगे और उन्हें सनातंन मूल्य देते रहेंगे, तब तक सनातन को उखाड़ फेंकने का सपना पूरा नहीं होगा.
Delhi News: पिछले कुछ समय से सनातन धर्म (Sanatan Dharm) और परंपरा को लेकर सियासी दलों के बीच जारी आरोप-प्रत्यारोप के बीच दिल्ली भारतीय जनता पार्टी (BJP) की सचिव बांसुरी स्वराज (Bansuri Swaraj) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने दावा किया है कि देश में जब तक बच्चों के अभिभावक उन्हें भारतीय मूल्यों का संस्कार देते रहेंगे, भारत से सनातन को मिटाने का कोई साहस नहीं कर सकता है.
क्या है बांसुरी स्वराज के पोस्ट एक्स में
दरअसल, सनातन को लेकर जारी बहस के बीच दिल्ली बीजेपी की नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज ने अपने एक पोस्ट एक्स में लिखा है कि, 'विपक्ष सनातन को उखाड़ने की बात करता है और कभी-कभी सनातन की तुलना किसी बीमारी से करता है, लेकिन जब तक देश के माता-पिता अपने बच्चों को रामलीलाओं में लाते रहेंगे, उन्हें सनातन मूल्य देते रहेंगे, तब तक कोई भारत से 'सनातन' को उखाड़ फेंकने का साहस नहीं कर सकता है.
CM को फंसाना बीजेपी का सियासी एजेंडा नहीं
बांसुरी स्वराज ने 17 अक्टूबर को दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में अदालत में ईडी के रुख को लेकर बीजेपी पर आप के आरोपों को लेकर कहा था कि कथित शराब घोटाला मामले में आप को आरोपी बनाना बीजेपी का सियासी एजेंडा नहीं है. बीजेपी हमेशा से कहती आई है कि आप में ऊपर से नीचे तक के नेता भ्रष्टाचार में डूबे हैं. भ्रष्टाचार से हासिल धन का इस्तेमाल पार्टी ने अपनी गतिविधियों के लिए उन्होंने किया. उन्होंने कहा था कि ईडी द्वारा सीएम अरविंद केजरीवाल को शराब घोटाला मामले में आरोपी बनाना या न बनाना, जांच एजेंसी का काम है. उससे बीजेपी का कोई लेना देना नहीं है. यह सब AAP के 'कर्म' का फल है. यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि दिल्ली की जनता ने एक ऐसी सरकार चुनी जो 'इंडिया अगेंस्ट करप्शन' के नाम पर अस्तित्व में आई थी.