Delhi BJP Meet: दिल्ली नगर निगम चुनाव (MCD) में आए परिणाम के बाद से लगातार भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश संगठन में बदलाव के कयास लगाए जा रहे थे. दिल्ली बीजेपी (Delhi BJP Meet ) ने 27 और 28 जनवरी को प्रदेश कार्यकारिणी बैठक बुलाई है. इसकी अध्यक्षता दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा करेंगे. माना जा रहा है कि आने वाले विधानसभा चुनाव तक वह दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष भी नियुक्त किए जाएंगे. दो दिवसीय प्रदेश की कार्यकारिणी बैठक की शुरुआत केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर करेंगे. इसका समापन बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल करेंगे.
एबीपी लाइव से बातचीत के दौरान बीजेपी (BJP) प्रदेश प्रवक्ता हरीश खुराना ने बताया कि 27 और 28 जनवरी को बीजेपी की प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक होगी, जिसकी अध्यक्षता कार्यकारिणी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा करेंगे. इसके अलावा कार्यकारिणी प्रमुख प्रदेश महामंत्री कुलजीत सिंह चहल, सह प्रमुख प्रदेश उपाध्यक्ष अशोक गोयल देवराहा और व्यवस्था प्रमुख महामंत्री दिनेश प्रताप सिंह है. दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर द्वारा किया जाएगा और इसके समापन सत्र को बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री सुनील बंसल द्वारा संबोधित किया जाएगा.
नए कार्यकर्ताओं को दी जा सकती है जिम्मेदारी
बीजेपी प्रवक्ता हरीश खुराना ने बातचीत के दौरान यह भी बताया कि दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में अपने प्रकोष्ठ से जुड़े नए कार्यकर्ताओं को दायित्व दिया जाएगा. जानकारी के मुताबिक, युवा कार्यकर्ताओं को नई जिम्मेदारी मिल सकती है. इसके साथ ही संगठन के विस्तार पर भी चर्चा संभव है. दिल्ली नगर निगम चुनाव में आए परिणाम को लेकर भी इस बैठक में मंथन होगी. अब देखना होगा कि इस दो दिवसीय प्रदेश कार्यकारिणी की बैठक में बीजेपी नेताओं द्वारा और किन विषयों पर चर्चा कि जाती है? बीजेपी की प्रस्तावित बैठक को लेकर प्रदेश इकाई के नेताओं में इस बात को लेकर चर्चा चरम पर है कि एमसीडी चुनाव में हार के लिए जिम्मेदार किसे ठहराया जाएगा.
यह भी पढ़ें: पंडित धीरेंद्र के चाचा ने बताया 'ठठरी' शब्द का राज, बोले- ये बाबा का लड़कपन है, आने वाले दिनों में ठीक हो जाएंगे