Delhi BJP Candidate List 2025: 'दिल्ली की जनता AAP-BJP के झांसे में नहीं आने वाली', देवेंद्र यादव का बड़ा बयान
BJP Candidate List 2025 Delhi: दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष देवेंद्र यादव का कहना है कि पंजाब में आप (AAP) की सरकार बने तीन साल हो गए, लेकिन किसी भी महिला को एक रुपये भी अभी तक नहीं मिले.
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में भारतीय जनता पार्टी और आम आदमी पार्टी के बीच जारी आरोप प्रत्यारोप में अब प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष देवेंद्र यादव भी कूद पड़े हैं. शनिवार को बीजेपी प्रत्याशियों की पहली सूची जारी होने के बाद दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा है कि केंद्रशासित प्रदेश की जनता को आप-बीजेपी की मिलीभगत का पता चल चुका है. अब दिल्ली जनता झांसे में आने वाली नहीं.
अब दिल्ली जनता का किसी में विश्वास है तो सिर्फ कांग्रेस है. उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि दिल्ली कांग्रेस के प्रत्याशी सभी 70 विधानसभा सीटों पर न केवल मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे बल्कि हमारी पार्टी मजबूत सरकार बनाने का काम करेगी.
VIDEO | Delhi Assembly elections 2025: "The people of Delhi have understood the collusion between the two (AAP and BJP). Now, people only have faith in Congress," said Delhi Congress chief Devender Yadav (@devendrayadvinc) earlier today.#DelhiAssemblyElections pic.twitter.com/so4UBctSL3
— Press Trust of India (@PTI_News) January 4, 2025
'वे सिर्फ झूठे वादे करते हैं'
दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र यादव एक दिन पहले पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा था वो सिर्फ झूठे वादे करते हैं. पंजाब में 3 साल पहले महिलाओं से वादा किया था कि उनके बैंक खातों में 1000 रुपये भेजे जाएंगे.
पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बने तीन साल हो गए, लेकिन किसी भी महिला को एक रुपये भी नहीं मिले हैं. अब दिल्ली की महिलाओं को वह झूठा सपना दिखाते हुए 2100 रुपये देने का वादा कर रहे हैं.
'पंजाब में अब तक नहीं मिले पैसे'
इतना ही नहीं, पंजाब में भगवंत मान सरकार ने कांग्रेस सरकार के दौरान महिलाओं के लिए चलाई गई योजनाओं को भी बंद कर दिया गया. अरविंद केजरीवाल दिल्ली में पूरी तरह से एक्सपोज हो चुके हैं. अलका लांबा को सीएम आतिशी के खिलाफ कालकाजी से सीट चुनाव लड़ाए जाने पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने अपने बेस्ट 47 उम्मीदवार को मैदान में उतारा है. शेष 23 प्रत्याशियों की घोषण भी बहुत जल्द करेंगे.
'लोग कांग्रेस के काम को अब भी करते हैं याद'
देवेंद्र यादव का कहना है कि जब दिल्ली में शीला दीक्षित मुख्यमंत्री थीं तो उनके कार्यकाल में बड़े पैमाने पर विकास कार्य हुए थे. दिल्ली में ओवरब्रिज, दिल्ली मेट्रो, डीटीसी बसों को पेट्रोल-डीजल से सीएनजी में बदल दिया था. दिल्ली की अनधिकृत कॉलोनियों में विकास के काम उन्हीं के कार्यकाल में हुए थे. आज भी दिल्ली वाले उनके 15 साल के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों को याद करते हैं.
Delhi BJP Candidate List 2025: आम आदमी पार्टी ने फिर बोला BJP पर हमला, पूछा- CM का चेहरा कौन?