दिल्ली चुनाव: BJP की पहली लिस्ट पर बड़ा अपडेट, RSS के साथ मंथन के बाद हुआ ये फैसला
Delhi BJP Candidate List 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सोमवार को बीजेपी और आरएसएस के बीच बड़ी बैठक हुई. इसमें उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया गया.
Delhi BJP Candidate List 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी के उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जल्द जारी हो सकती है. इस सूची में 20 से 25 प्रत्याशियों के नाम का ऐलान हो सकता है. सोमवार (24 दिसंबर) को दिल्ली में कैंडीडेट के नामों पर बीजेपी और आरएसएस की अहम बैठक हुई.
सूत्रों के मुताबिक बीजेपी अपनी पहली लिस्ट में वह नाम होंगे जिन सीटों पर बीजेपी पिछले दो चुनाव में लगातार हारी है. इंटरनल सर्वे और बीजेपी अध्यक्ष के अप्रूवल के आधार पर ही पार्टी की पहली सूची जारी होगी. माना जा रहा है कि बुधवार या गुरुवार (26 दिसंबर) को बीजेपी की पहली लिस्ट जारी हो सकती है.
बीजेपी- RSS की अहम बैठक
इससे पहले मंगलवार (24 दिसंबर) को दिल्ली चुनाव को लेकर बीजेपी और आरएसएस की अहम बैठक हुई. झंडेवालान में हुई बड़ी बैठक में संघ की ओर से बीजेपी का समन्वय देख रहे अरुण कुमार ने बीजेपी नेताओं के साथ दिल्ली चुनाव की समीक्षा की.
ये नेता रहे मौजूद
इसके अलावा इस मीटिंग में टिकटों को लेकर भी संघ ने बीजेपी नेताओं के साथ चर्चा की. बैठक में बीजेपी की ओर से संगठन मंत्री बीएल संतोष, दिल्ली बीजेपी के संगठन मंत्री पवन राणा, प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, राज्य के प्रभारी बैजयंत पांडा समेत 10 से ज्यादा पदाधिकारी मौजूद रहे.
वहीं मंगलवार (24 दिसंबर) को शाम में दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी मुख्यालय में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी के राष्ट्रीय महामंत्री के साथ बैठक की. इस मीटिंग बीजेपी में राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बी एल संतोष, सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश समेत सभी राष्ट्रीय महामंत्री मौजूद रहे. बैठक में संगठन चुनाव और दिल्ली विधानसभा चुनावों को लेकर चर्चा हुई. इसके बाद माना जा रहा है कि एक दो दिन में बीजेपी अपने 20 से 25 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर देगी.
ये भी पढ़ें
AAP सरकार की 'संजीवनी योजना' पर BJP का निशाना, संजय सिंह ने किया पलटवार