Delhi BJP Candidate List: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में से बीजेपी ने पांच उम्मीदवारों का एलान कर दिया है. प्रवेश वर्मा का टिकट कट गया है. उनकी जगह पश्चिमी दिल्ली से कमलजी शेहरावत को टिकट दिया गया है.
नई दिल्ली सीट से मीनाक्षी लेखी का टिकट काटा गया है और उनकी जगह पूर्व केंद्रीय मंत्री दिवंगत सुषमा स्वराज की बेटी बांसुरी स्वराज को टिकट दिया गया है. न्यूज़ एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया कि मीनाक्षी लेखी को चंडीगढ़ सीट से उम्मीदवार बनाया जा सकता है. इस समय इस सीट से अभिनेत्री किरण खेर सांसद है.
हर्षवर्धन का टिकट कटा
चांदनी चौक सीट से हर्षवर्धन का टिकट काटा गया है और उनकी जगह प्रवीण खंडेलवाल को टिकट दिया गया है. साउथ दिल्ली से रमेश बिधूड़ी का टिकट काटा गया है और उनकी जगह रामबीर सिंह बिधूड़ी को टिकट दिया गया है.
बीजेपी ने फिलहाल पूर्वी दिल्ली और उत्तर पश्चिम दिल्ली से अपने उम्मीदवारों की घोषणा नहीं की है. प्रवेश वर्मा पूर्व मुख्यमंत्री दिवंगत साहिब सिंह वर्मा के बेटे हैं और 2014 और 2019 के चुनाव में सांसद चुने गए. प्रवेश सिंह वर्मा अपने बयानों की वजह से काफी चर्चा में रहे हैं.
बिधूड़ी पर हुआ था विवाद
रमेश बिधूड़ी विवादित बयानों की वजह से काफी चर्चा में रहे. बिधूड़ी ने संसद के विशेष सत्र के दौरान बीएसपी के सांसद दानिश अली के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था, जिसके बाद विवाद शुरू हो गया था. उनके खिलाफ विपक्षी दलों ने कार्रवाई की मांग की. हालांकि बिधूड़ी ने बाद में विशेषाधिकार कमेटी के सामने माफी मांग ली थी.
मौजूदा सांसदों की लिस्ट
चांदनी चौक - डॉ. हर्षवर्धन (बीजेपी)
पूर्वी दिल्ली - गौतम गंभीर (बीजेपी)
नई दिल्ली - मीनाक्षी लेखी (बीजेपी)
उत्तर पूर्व दिल्ली - मनोज तिवारी (बीजेपी)
उत्तर पश्चिम दिल्ली - हंस राज हंस (बीजेपी)
दक्षिण दिल्ली - रमेश बिधूड़ी (बीजेपी)
पश्चिमी दिल्ली- प्रवेश वर्मा (बीजेपी)
Lok Sabha Election: दिल्ली में इन सीटों पर होगा AAP और BJP का मुकाबला, पढ़ें पूरी डिटेल