बीजेपी ने कालकाजी से रमेश बिधूड़ी को दिया टिकट तो बोलीं CM आतिशी, 'पार्टी ने उन्हें सांसद के लायक...'
Delhi BJP Candidates List: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने 29 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने सीएम आतिशी के सामने रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया है.
Delhi BJP Candidates List 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बाद बीजेपी ने भी अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. बीजेपी ने अपनी पहली लिस्ट में 29 नेताओं को टिकट दिया है. इस सूची में पार्टी ने मुख्यमंत्री आतिशी के सामने पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को चुनावी मैदान में उतारा है. अब इस पर सीएम आतिशी की प्रतिक्रिया सामने आई है.
दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, "10 साल रमेश बिधूड़ी सांसद थे उनकी पार्टी ने उन्हें सांसद के लायक नहीं समझा उनकी पार्टी के लोग जब उनपर भरोसा नहीं कर पाए तो कालकाजी की जनता कैसे करेगी."
रमेश बिधूड़ी 10 साल तक सांसद रहे लेकिन उनकी पार्टी को ही उनके कामों पर भरोसा नहीं है तो कालकाजी के लोग कैसे भरोसा करेंगे‼️
— AAP (@AamAadmiParty) January 4, 2025
-@AtishiAAP pic.twitter.com/oFdEeOVmvn
त्रिकोणीय हुआ मुकाबला
दरअसल, दिल्ली की कालका जी विधानसभा सीट पर मुकाबला रोचक हो गया है. इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है. यहां से आम आदमी पार्टी की तरफ से सीएम आतिशी को टिकट दिया गया है, जबकि बीजेपी ने यहां से रमेश बिधूड़ी को उम्मीदवार बनाया है. वहीं कांग्रेस ने कालका जी से वरिष्ठ नेता अलका लांबा को अपना प्रत्याशी घोषित किया है. तीनों ही उम्मीदवारों ने इस सीट से अपनी-अपनी जीत का दावा किया है. कांग्रेस प्रत्याशी अलका लांबा का दावा है कि आप-बीजेपी की लड़ाई में कांग्रेस के लिए अवसर है.
दिग्गजों को कहां से दिया टिकट?
बीजेपी ने 29 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट में प्रवेश वर्मा को नई दिल्ली से टिकट दिया है, जबकि कैलाश गहलोत बिजवासन से उतारा है. साथ ही सतीश उपाध्याय मालवीय नगर से टिकट दिया है, जबकि अरविन्दर सिंह लवली को गांधीनगर से उतारा मैदान में उतारा है.
इसके अलावा राजकुमार चौहान मंगोलपुरी तो विजेंद्र गुप्ता रोहिणी से चुनाव लड़ेंगे. वहीं दुष्यंत गौतम को करोल बाग से टिकट दिया है तो मनजिंदर सिंह सिरसा राजौरी गार्डन से चुनावी मैदान में उतारा है. इसके अलावा आशीष सूद जनकपुरी से उम्मीदवार बनाया है.
ये भी पढ़ें
दिल्ली की शिक्षा क्रांति जारी, झिलमिल कॉलोनी में न्यू एकेडमिक ब्लॉक का CM आतिशी ने किया उद्घाटन