Exclusive: अरविंद केजरीवाल, आतिशी और अवध ओझा के खिलाफ BJP के ये हो सकते हैं उम्मीदवार, देखें संभावित लिस्ट
Delhi BJP Candidates List 2025: बीजेपी इन दिनों दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों के नाम पर मंथन कर रही है. पार्टी ने आप के बड़े नेताओं के खिलाफ खास प्लान तैयार किया है.
BJP Candidates List 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी तैयारियां युद्ध स्तर पर शुरू कर दी है. बीजेपी इन दिनों उम्मीदवारों के नाम पर मंथन कर रही है और जल्द ही पहली लिस्ट जारी करेगी. इसको लेकर पार्टी ने 43 समितियों का गठन किया है, प्रत्येक समिति का एक संयोजक नियुक्त किया गया है.
साथ ही बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा की सभी 70 सीटों के लिए एक-एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया है, जो जनता और कार्यकर्ताओं से रायशुमारी कर यह जानेगा कि किस विधानसभा में कौन जिताऊ उम्मीदवार है.
बता दें आम आदमी पार्टी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर अपने सभी 70 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है. वहीं कांग्रेस ने भी अपनी पहली लिस्ट में 21 प्रत्याशियों की घोषणा की है. उम्मीदवारों की इन सूचियों को देखकर बीजेपी को अपनी जातीय और सामाजिक रणनीति बनाने में आसानी हो रही है.
मीनाक्षी लेखी लड़ेंगी विधानसभा चुनाव?
सूत्रों ने बताया कि इस बार बीजेपी कई बड़े चेहरों को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है. नई दिल्ली विधानसभा से अरविंद केजरीवाल के सामने पूर्व मुख्यमंत्री साहिब सिंह वर्मा के बेटे और पूर्व सांसद प्रवेश वर्मा को उतार सकती है. वहीं ग्रेटर कैलाश से मंत्री सौरभ भारद्वाज के सामने पूर्व केंद्रीय राज्यमंत्री मीनाक्षी लेखी को चुनाव मैदान में उतारा जा सकता है.
कालका जी से मुख्यमंत्री आतिशी के खिलाफ बीजेपी पूर्व सांसद रमेश बिधूड़ी को चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी में है. सूत्रों ने कहा कि पटपड़गंज से अवध ओझा के खिलाफ दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा चुनाव मैदान में उतर सकते हैं. यहां से कांग्रेस ने दिल्ली कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष अनिल कुमार चौधरी को चुनाव मैदान में उतारा है.
आप के पूर्व नेताओं को कहां से मिलेगा टिकट?
वहीं हाल ही में आम आदमी पार्टी छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए दिल्ली के पूर्व कैबिनेट मंत्री कैलाश गहलोत को बीजेपी नजफगढ़ से चुनाव मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है. वही आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देकर पहले बसपा और फिर बीजेपी का दामन थामने वाले दिल्ली के पूर्व कैबिनेट मंत्री राजकुमार आनंद को पटेल नगर विधानसभा से बीजेपी चुनाव मैदान में उतार सकती है. राजकुमार आनंद पटेल नगर से ही विधायक रहे हैं.
'राहुल गांधी जा रहे थे और उन्हें...', BJP सांसदों को धक्का देने के आरोपों पर संजय सिंह का बड़ा दावा