Delhi News: दिल्ली नगर निगम (MCD) के अगले महीने होने वाले चुनाव में टिकट बंटवारे को लेकर असंतोष के बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रदेश प्रमुख आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने पार्टी की 6 जिला इकाइयों के कार्यकारी अध्यक्षों को तत्काल प्रभाव से बदल दिया है. आदेश गुप्ता ने सोमवार को 6 जिला इकाइयों के कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति की थी, लेकिन कुछ ही घंटों में नियुक्तियों के फरमान को वापस ले लिया गया था. नई सूची में उन तीन कार्यकारी अध्यक्षों का नाम नहीं हैं जिन्हें पहली सूची में जगह दी गई थी.


पार्टी सूत्रों ने दावा किया कि गुप्ता की ओर से नियुक्त कुछ कार्यकारी अध्यक्षों के प्रति पार्टी सांसदों सहित वरिष्ठ नेताओं ने असंतोष व्यक्त कि था जिसके बाद यह कदम उठाया गया.


नई सूची में इन नामों को मिली जगह
नई सूची के अनुसार, सरदार कुलदीप सिंह को चांदनी चौक, मनोज त्यागी को नवीन शाहदरा, लता गुप्ता को शाहदरा, नरेश वशिष्ठ को महरौली, विनोद सहरावत को उत्तर पश्चिमी दिल्ली और रमेश शोखंडा को नजफगढ़ का अध्यक्ष बनाया गया है. सोमवार की सूची में दीपक गाबा को शाहदरा, आजाद सिंह को महरौली और सुनील मित्तल को उत्तर पश्चिमी दिल्ली जिला इकाई का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था.


पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, 'स्थानीय सांसदों के कड़े विरोध के बाद गाबा और सिंह को बदल दिया गया.' यह भी आरोप लगाया गया कि गाबा आनंद विहार वार्ड से बीजेपी उम्मीदवार के खिलाफ थे. सिंह को 2019 में अनुशासनहीनता के आरोप में बीजेपी से निष्कासित कर दिया गया था. यह भी दावा किया गया कि 6 जिलों में कार्यकारी अध्यक्षों की नियुक्ति इसलिए की गई है, क्योंकि मौजूदा अध्यक्ष या उनकी पत्नी एमसीडी चुनाव लड़ रही हैं.


यह भी पढ़ें: Delhi Power Subsidy: बिजली सब्सिडी के लिए 37 लाख से अधिक आवेदन मिले, 15 नवंबर थी लास्ट डेट