दिल्ली नगर निगम की तरफ से अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है, वहीं आप और कांग्रेस इस कार्रवाई को गलत बता रही है. इसके साथ ही आप और कांग्रेस के एमसीडी के विरोध करने पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने इन दोनों पार्टियों पर जमकर हमला बोला है. दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली में हर जगह कार्रवाई चल रही है, इसे आप और कांग्रेस सांप्रदायिक रंग दे रही हैं. जब कोई अतिक्रमण करते हैं तब सेक्यूलर हो जाता है, जब कार्रवाई होती है तब सांप्रदायिक हो जाता है. आदेश गुप्ता ने कहा कि आप और कांग्रेस तृष्टिकरण की राजनीति कर रही है, बुलडोजर पर धर्म देखना बंद करो.
दिल्ली एमसीडी की आज सोमवार को शाहीन बाग में हो रही कार्रवाई पर आदेश गु्प्ता ने कहा कि आज जो विपक्ष के लोग शाहीनबाग में बांग्लादेशी-रोहिंग्या के अवैध ठिकानों को बचाने के लिए सड़क पर लेट गए हैं, जनता भी जल्दी उनको लेटा देगी. ये लोग यहाँ आतंक फैलाने आते हैं और कांग्रेस और AAP उनका समर्थन करती है, इससे ज्यादा दुर्भाग्यपूर्ण कुछ और नहीं हो सकता. ये बांग्लादेशी-रोहिंग्या इस देश के नहीं हैं, उनको भारत की किसी भी चीज पर अधिकार नहीं है.
इसके साथ ही आदेश गुप्ता ने कहा जो लोग आज घुसपैठियों के अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए बुलडोजर के सामने लेटे हैं, जनता उन्हें जल्दी सबक सिखाएगी. विपक्ष के लोग जब दंगा होता है तब चुप रहते हैं और जब दंगाइयों पर कार्यवाई होती है तो वो उसे साम्प्रदायिक बता देते हैं. बता दें कि दक्षिणी नगर निगम की तरफ से आज सोमवार को अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए बुलडोजर भेजा गया था, जहां पर स्थानीय निवासियों के साथ आप विधायक ने भी प्रदर्शन किया था.