Delhi: दिल्ली आबकारी नीति से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग मामले में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद से बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी पर हमला बोल रही है. एक तरफ जहां दिल्ली बीजेपी नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से इस्तीफे की मांग कर रही है, तो वहीं दूसरी तरफ सरकार पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा कर विरोध प्रदर्शन भी कर रही है. 


इसी कड़ी में रविवार को दिल्ली बीजेपी ने राजधानी के सभी 256 वार्डों में होलिका जलाकर कर विरोध किया और सीएम अरविंद केजरीवाल का पुतला फूंका. इस मौके पर दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की अगुवाई में कनॉट प्लेस में भ्रष्टाचार की होलिका और सीएम केजरीवाल का पुतला जलाया. वहीं विधानसभा में एलओपी रामवीर सिंह बिधूड़ी ने महिपालपुर में, सांसद मनोज तिवारी नाथूपुरा में विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अब समय आ गया है कि आम आदमी पार्टी के हर भ्रष्टाचारी को बेनकाब किया जाए.


बीजेपी के इन नेताओं ने भी किया प्रदर्शन 
इसी तरह रमेश बिधूड़ी संगम विहार में, लोकसभा उम्मीदवार कमलजीत सेहरावत उत्तम नगर में, उद्योग विहार में योगेन्द्र चंदोलिया और रानी बाग में प्रवीण खंडेलवाल, ब्रह्मपुरी में विधायक अजय महावर, रोहिणी में विजेंद्र गुप्ता, लक्ष्मी नगर में अभय वर्मा, मधु विहार में ओम प्रकाश शर्मा, अनिल कैलाश नगर में बाजपेयी और सोनिया विहार में मोहन सिंह बिष्ट, दिल्ली बीजेपी उपाध्यक्ष योगिता सिंह गोविंदपुरी एक्सटेंशन, दिनेश प्रताप सिंह पांडव नगर में, और विनय रावत रोहिणी में होलिका और पुतले जलाने में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ शामिल हुए.


सचदेवा ने सीएम केजरीवाल पर लगाए गंभीर आरोप
दिल्ली भर में किए गए होलिका और पुतला दहन के बाद दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने सीएम अरविंद केजरीवाल पर कई गंभीर आरोप लगाए. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "होलिका दहन का संदेश बुराई का दहन और अच्छाई की जीत है और दिल्ली के अंदर सबसे बड़ी बुराई भ्रष्टाचार है." उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री का काम शहर का विकास करना है, लेकिन अरविंद केजरीवाल पहले मुख्यमंत्री हैं, जिन्होंने एक बोतल से दिल्ली को लूटने और दूसरी बोतल मुफ्त में देने का काम किया है.


वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली में चाहे मंदिर हो, स्कूल हो, गुरुद्वारा हो या मुख्य बाजार, ऐसी कोई जगह नहीं है, जिसके आस-पास अरविंद केजरीवाल ने शराब की दुकानें नहीं खोली हैं. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "अगर केजरीवाल में थोड़ी भी नैतिकता होती तो पहले इस्तीफा देते और फिर जांच में शामिल होते."


आम आदमी पार्टी पर आरोप लगाते हुए वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, "दिल्ली के अंदर अरविंद केजरीवाल हर मोर्चे पर विफल हो चुके हैं और आज हालात ऐसे हैं कि चाहे अस्पताल हों, स्कूल हों या फिर पड़ोस के क्लीनिक, हर जगह भ्रष्टाचार उजागर हो चुका है." उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि आम आदमी पार्टी के हर भ्रष्टाचारी को बेनकाब किया जाए, जिससे इनके असली चेहरे दिल्ली की जनता के सामने आ सके.


'भ्रष्टाचार की होली, हो ली'


वहीं सोमवार को वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ''यह होली उत्साह और आनंद की है. भ्रष्टाचार की होली, हो ली. हम दिल्ली की सभी 7 सीटें जीतकर पीएम मोदी को दोबारा पीएम बनाएंगे और 4 जून को भी होली मनाएंगे. गिरगिट के सब रंग हो लिए खत्म', अब नई ऊर्जा और खुशी के साथ मनाएंगे होली."


ये भी पढ़ें: Delhi Fire Breaks: दिल्ली के अलीपुर में फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की 34 गाड़ियां