Virendra Sachdeva  Attack On AAP: देश की राजधानी दिल्ली में दो माह तक भीषण गर्मी के बाद 28 जून को अचानक भारी बारिश हुई. बारिश की वजह से पूरी दिल्ली जलमग्न दिखाई दे रही थी. चारों तरफ जलभराव और ट्रैफिक जाम का नजारा देखने को मिला. दिल्ली के लोगों को इससे अभी भी मुक्ति नहीं मिली है. इस बीच दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने आम आदमी पार्टी नेताओं से बड़ा सवाल किया है. 


उन्होंने पूछा है कि दिल्ली की जनता की जलभराव की समस्या से त्रस्त है. आम आदमी पार्टी का सरकारी तंत्र गायब है. आखिर, मंत्री आतिशी, उनके विधायक और पार्षद कहा हैं?






अभी तक सिर्फ 150 नालों की हुई सफाई 


दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने भारी बारिश के बाद दिल्ली में जलभराव की समस्या उत्पन्न होने के बाद पीटीआई को दिए बयान में ये सवाल किए है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का रवैया गैर जिम्मेदाराना है. दिल्ली में 714 छोटे-बड़े नाले हैं. इनमें से अभी तक 150 पर काम हुए हैं. बाकी पर काम नहीं हुए हैं. अब दिल्ली सरकार इन नालों पर काम हुआ दिखाकर कागजी कार्रवाई पूरी कर देगी. इस मद का पैसा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाएगा. 


उन्होंने ये भी कहा कि इन नालों की सफाई की जिम्मेदारी एमसीडी और पीडब्लूडी की थी. दिल्ली सरकार ने इसको लेकर समय रहते कोई संवेदनशीलता नहीं दिखाई. दिल्ली वालों को उनके हाल पर छोड़ दिया. 


बता दें कि दिल्ली में 28 जून (शुक्रवार) को तीन घंटे से ज्यादा देर तक मूसलाधार बारिश हुई. बारिश की वजह से जलभराव की समस्या उत्पन्न हो गई. 11 लोगों की बारिश के बाद डूबने करंट लगने और अन्य वजहों से मौत हुई. भार बारिश ने 88 साल पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. पूरे जून माह के औसत बारिश से तीन गुना से भी ज्यादा बारिश दो दिन पहले हुई. इससे दिल्ली वालों को भीषण गर्मी से राहत तो मिली लेकिन कई अन्य समस्याएं उठ खड़ी हुई हैं. 


Delhi: देवेंद्र यादव ने AAP-BJP पर साधा निशाना, कहा- 'जनता को...'