Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को चुनाव प्रचार के लिए जमानत मिलने के बाद शनिवार को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इसके बाद बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने उनपर निशाना साधा है. वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ''50 हज़ार के मुचलके पर छुटे अरविंद केजरीवाल दिल्ली सचिवालय में घुस के दिखाइए, एक फाइल साइन कर के दिखाइए. आपको अंतरिम जमानत मिली है.'' 


वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि दिल्ली के अस्पतालों में नकली दवाएं आपकी सोच ने दी. शराब का घोटाला और भ्रष्टचार आपने किया है. दिल्ली की 7 सीटों पर कमल खिलेगा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 4 टॉप लीडर जेल गए. वह टॉप लीडर नहीं बल्कि भ्रष्टाचारी हैं. 


कैसे सीएम है जो सचिवालय नहीं जा सकते - सचदेवा
समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ''दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल 50 हजार के मुचलके पर रिहा हुए हैं. वह एक फाइल पर साइन नहीं कर सकते और न ही सचिवालय में दाखिल हो सकते हैं. उनसे इस तरह की ही बयानबाजी की ही उम्मीद कर सकते हैं. दिल्ली को ठगने और लूटने का काम किया है. इसलिए पैरोल पर छूटे केजरीवाल ये सोचें कि  1 जून के बाद क्या होना है.''


सचदेवा ने आगे कहा, ''सीएम केजरीवाल द्वारा इस्तीफा देने का कारण केवल राजमोह है क्योंकि उनमें जरा सी गैरत होती और आंखों में शर्म होती तो इस्तीफा दे देते. वह किस तरह के सीएम हैं जो एक फाइल साइन नहीं कर सकते और सचिवालय में दाखिल नहीं हो सकते.''


रिहाई के बाद केजरीवाल ने पीएम मोदी पर साधा जमकर निशाना
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने जेल से रिहा होने के बाद आज (11 मई) को पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पीएम मोदी पर जमकर हमला बोला और आरोप लगाते हुए कहा, ''पीएम मोदी ने एलके आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी और शिवराज  सिंह चौहान जैसे नेताओं की राजनीति खत्म कर दी. तीसरी बार सरकार बनाने के बाद अगला नंबर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ का होगा.''


ये भी पढ़ें- Cyber Crime: शेयर बाजार में इन्वेस्ट करने के नाम पर 44 लाख की ठगी, बैंक कर्मचारी समेत 3 गिरफ्तार