Delhi News: दिल्ली बीजेपी (BJP) के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा (Virendra Sachdeva) ने आम आदमी पार्टी (AAP) पर निशाना साधा है. उन्होंने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) और नगर निगम (MCD) की मेयर शैली ओबेरॉय (Shelly Oberoi) को भी जमकर घेरा. सचदेवा ने कहा कि अपने आप को कट्टर ईमानदार कहने वाले केजरीवाल एक नंबर के भ्रष्ट हैं. उन्होंने आप के पार्षदों पर अवैध निर्माण को संरक्षण देने का आरोप लगाया. साथ ही कई कागजात दिखाते हुए दिल्ली नगर निगम में धांधली के आरोप लगाए.


वहीं एमसीडी में नेता प्रतिपक्ष राजा इकबाल सिंह ने भी आप पर तंज कसते हुए कई तीखे प्रहार किए. उन्होंने कहा कि एक सांसद की बिल्डिंग बचाने के लिए पूरी केजरीवाल सरकार कोर्ट में पहुंच गई, क्योंकि इनका जो काला धन था, उसका पर्दाफाश अब जनता कर रही है, यह लोग निगम के अधिकारियों को काम नहीं करने दे रहे हैं, इसे हम बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं करेंगे, जो जनता की बात नहीं करेगा, उसे बीजेपी बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करेगी.


सचदेवा ने आबकारी नीति को लेकर किए सवाल


इसके अलावा वीरेंद्र सचदेवा ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक वीडियो जारी कर सीएम केजरीवाल से दिल्ली आबकारी नीति को लेकर सवाल किए हैं. उन्होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल बताएं कि अगर शराब नीति ठीक थी तो वापस क्यों ली गई? आज अरविंद केजरीवाल को जांच एजेंसी की जांच से तकलीफ हो रही है, लेकिन जब वो पैसा कमा रहे थे, भ्रष्टाचार कर रहे थे तो उन्होंने इस बारे में नहीं सोचा.


कांग्रेस पर भी आप को लेकर बोला हमला


सचदेवा ने कहा, "केजरीवाल का यह कहना है कि उनको कांग्रेस समर्थन करे या न करे, कोई फर्क नहीं पड़ता, तो यह कांग्रेस को तय करना है कि उसको कितनी और लज्जा झेलनी है. आज केजरीवाल भ्रष्टाचार का दूसरा नाम बन चुके हैं और यही स्थिति कांग्रेस की भी है. अरविंद केजरीवाल शराब घोटाले के सूत्रधार हैं और शीघ्र ही जांच एजेंसी की जांच उन तक भी पहुंचेगी."


यह भी पढ़ें- Ghazipur Landfill Site: दिल्ली के CM ने गाजीपुर लैंडफिल साइट का किया दौरा, कहा- 'नई एजेंसी हायर कर कूड़ा निस्तारण में लाएंगे तेजी'