Delhi Politics: दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने दिल्ली की आतिशी मार्लेना और पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है.  उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा,''दिल्ली की आतिशी मार्लेना सरकार की कोई राजनीतिक या प्रशासनिक हैसियत नहीं है और अरविंद केजरीवाल यह खुलकर दिखा रहे हैं कि उनकी रिमोट कंट्रोल सरकार है. केजरीवाल ने दस साल दिल्ली की सड़कों को सीवर सिस्टम का कोई रखरखाव नहीं किया और जब स्थिति बदहाल हो गई तो जिम्मेदारी से बचने के लिए इस्तीफा देकर आतिशी मार्लेना पर लीपापोती की जिम्मेदारी डाल दी है''.


 वीरेंद्र सचदेवा ने साधा निशाना


वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि अरविंद केजरीवाल अब आतिशी से कहलवा रहे हैं कि ये सड़के इस मानसून में खराब हुई हैं, लेकिन हकीकत में यह 10 साल की बदहाली है. केजरीवाल ने पहले तो दिल्ली की सड़कों के सरकारी इंस्पेक्शन रिपेयर की घोषणा की. लेकिन आज सड़क इंस्पेक्शन की सरकारी रिपोर्ट एवं रिपेयर शेड्यूल को मुख्यमंत्री से सचिवालय की जगह आम आदमी पार्टी कार्यालय से करवाकर उन्होंने संवैधानिक प्रशासनिक मर्यादाओं को तार तार कर दिया है.


मार्लेना सरकार एक रिमोट कंट्रोल सरकार


दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा है कि अरविंद केजरीवाल ने सचिवालय से होने वाली सड़क रिपेयर शेड्यूल घोषणा को खुद पार्टी कार्यालय से करके और उसे चुनाव से जोड़कर दिखा दिया की मार्लेना सरकार एक रिमोट कंट्रोल सरकार है.


वीरेंद्र सचदेवा ने कहा, ''बेहतर होता, केजरीवाल उनकी सरकार द्वारा सड़के एवं जलबोर्ड सीवर सिस्टम को बर्बाद करने की बात स्वीकारते और आतिशी मार्लेना सरकार द्वारा ठीक कराए जाने की बात कहते''.


ये भी पढ़ें-


Delhi Riots: उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत के लिए और करना होगा इंतजार, अब 25 नवंबर को होगी सुनवाई