Delhi: 'अरविंद केजरीवाल के इशारे...', राजेंद्र पाल गौतम के कांग्रेस में शामिल होने पर BJP का तंज
Delhi Politics: वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि बार-बार सनातन धर्म का, हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वाले राजेंद्र पाल गौतम को कांग्रेस में शामिल करना कांग्रेस नेतृत्व और राहुल गांधी को मुबारक हो.
Delhi Politics News: आम आदमी पार्टी (AAP) के पूर्व नेता और विवादों में रहने वाले दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने कांग्रेस (Congress) का हाथ थाम लिया है. कांग्रेस ने राजेंद्र पाल गौतम को पार्टी शामिल करते उनका स्वागत किया है. सनातन धर्म को लेकर दिए बयानों से चर्चा में आए राजेंद्र पाल गौतम के कांग्रेस ज्वाइन करने पर बीजेपी (BJP) ने कांग्रेस पार्टी की जमकर आलोचना की है.
दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कांग्रेस और पार्टी के सीनियर नेताओं पर तंज कसते हुए कहा, "बार-बार सनातन धर्म का, हिंदू देवी-देवताओं का अपमान करने वाले राजेंद्र पाल गौतम को कांग्रेस में शामिल करना कांग्रेस नेतृत्व और राहुल गांधी को मुबारक हो."
वीरेंद्र सचदेवा ने क्या कहा?
बीजेपी नेता कहा, "गौतम दिल्ली में एक बहुत सामान्य स्तर के विधायक रहे हैं, अपनी विधानसभा भी 2020 में केजरीवाल सरकार की फ्री बिजली पानी योजना की बदौलत बचा पाए थे. सनातन धर्म के विरोध करने के चलते धीरे-धीरे आम आदमी पार्टी के लिए एक राजनीतिक लायबिलिटी बन गए थे. अब उनके लिए कांग्रेस में जाना ही एक मात्र राजनीतिक विकल्प बचा था."
सचदेवा ने कहा, "कोई भी पार्टी राजेंद्र पाल गौतम को शामिल नहीं करती पर लगता है कि लायबिलिटी बनने के बाद भी अरविंद केजरीवाल अपने करीबी साथी राजेंद्र पाल गौतम का राजनीतिक भविष्य बचाना चाहते थे, जिसके चलते उन्होने अपने कांग्रेस के मित्रों से राजेंद्र पाल गौतम को शामिल करने को कहा."
उन्होंने आगे कहा, "अरविंद केजरीवाल के इशारे के बाद ही कांग्रेस ने सनातन धर्म विरोधी राजेंद्र पाल गौतम को दिल्ली कांग्रेस के नहीं अखिल भारतीय कांग्रेस के मंच से पार्टी में शामिल करने का सम्मान दिया. सनातन धर्म विरोधी राजेंद्र पाल गौतम को अखिल भारतीय कांग्रेस मंच से पार्टी में लेकर राहुल गांधी ने साबित कर दिया कि कांग्रेस सनातन धर्म विरोधियों की शरणस्थली है."