Delhi Latest News: देश की राजधानी दिल्ली में अगले साल फरवरी में विधानसभा चुनाव होने हैं. ऐसे में राजनीतिक दल लोगों के बीच जाकर अपनी स्थिति मजबूत करने में लगे हैं. इस बीच बीजेपी के पार्षद का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसपर लगातार प्रतिक्रियाएं आ रही हैं.


वीडियो बीजेपी के पार्षद रविंद्र सिंह नेगी का है, जो अपने इलाके विनोद नगर में घूमकर ठेले पर दुकानदारों के नाम लिखवाने और भगवा झंडा लगाने के लिए निर्देश देते दिखाई दे रहे हैं. पार्षद रविंद्र सिंह नेगी इलाके में घूमते हुए हर दुकानदार और रेहड़ी वाले को यह सलाह दे रहे हैं कि अगर आप मुसलमान हैं, तो अपनी दुकान पर अपना नाम लिखें और अगर आप हिंदू हैं, तो भगवा झंडा लगाएं. इस दौरान वह फल और सब्जी के ठेले पर अपने हाथों से भगवा झंडा लगाते नजर आ रहे हैं.



लक्ष्मण यादव ने उठाए सवाल


बीजेपी नेता के इस वीडियो पर सोशल एक्टिविस्ट के नेता लक्ष्मण यादव ने अपने 'एक्स' हैंडल पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने 'एक्स' पर पोस्ट करते हुए लिखा, "क्या ऐसा करना सही है? क्या ऐसा करके संविधान की धज्जियां नहीं उड़ाई जा रही हैं? क्या बीजेपी के लोग सच में संविधान को नहीं मानते हैं? क्या इन जैसे लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई होगी?


बता दें कि दिल्ली में फरवरी में विधानसभा का चुनाव होना है. यही वजह है कि इन दिनों आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल राजधानी में कई इलाकों का दौरा कर रहे हैं. वह वहीं से अपनी सरकार और विधायकों को बचे हुए विकास के काम को जल्द पूरा करने का दिशा-निर्देश भी जारी कर रहे हैं. उधर, दिल्ली में कांग्रेस पार्टी न्याय यात्रा निकाल कर राज्य में अपनी खोई हुई जमीन तलाशने की कोशिश कर रही है. 

ये भी पढ़ें: दिल्ली चुनाव: बदल जाएगी मनीष सिसोदिया की सीट? AAP की दूसरी लिस्ट में हो सकता है इन नेताओं का नाम