Delhi Latest News: कई ​राज्यों में दुकानों के नाम को लेकर जारी विवाद का असर अब देश की राजधानी दिल्ली में भी दिखाई देने लगी है. दरअसल,विनोद नगर वार्ड से बीजेपी के एमसीडी पार्षद रविन्दर सिंह नेगी दुकानदारों से अपने नाम का नेमप्लेट लगाने के लिए दबाव डाल रहे हैं. उन्होंने अपने एक्स पोस्ट पर इसका वीडियो भी साझा किया है. 


बीजेपी पार्षद ने एक्स पोस्ट पर लिखा है, "पटपड़गंज विधानसभा के मंडावली वार्ड में तोमर डेरी (हिंदू नाम) से है, लेकिन उसका असली नाम मुस्लिम है. हमने दुकानदार से कहा है कि आप अपना असली नाम रखिए. हिंदू नाम रखकर हिंदुओं के साथ क्यों खिलवाड़ कर रहे हैं? पटपड़गंज विधानसभा में बिल्कुल भी इस तरह की दुकान हम नहीं चलने देंगे, जो हिंदू नाम रख रहे हैं, असल में मुस्लिम हैं."






बीजेपी पार्षद ने अपने फेसबुक पोस्ट पर इससे आगे लिखा है, "मेरी किसी भी मुस्लिम भाई से कोई व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है, पर मैं इतना कहना चाहता हूं, जो आपका असली नाम है, उसको आप रखिए, हमारे हिंदुओं के नाम से अपनी दुकान का नाम मत रखिए."


वीडियो वायरल


बीजेपी पार्षद से जुड़ा यह मामला अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में बीजेपी पार्षद दुकानदार से यह पूछते हुए दिखाई दे रहे हैं, "क्या नाम है आपका, अल्तमस तोमर, मस्लिम हो न! अल्तमस, मुस्लिम हो, तोमर हिंदू नाम क्यों लिखा है? हिंदू बस्तियों में काम कर रहे हो तो कम से कम, नाम तो मुस्लिम लिखो. नहीं लिखोगे तो दुकान भी बंद हो जाएगी और सील भी हो जाएगी. गलत नाम लिखकर हिंदुओं को तंग कर रहे हो. दुकान का मालिक कौन है, जो भी हो, बता देना, दुकान का असली नाम होना चाहिए." 


कौन हैं रविन्दर नेगी?


दरअसल, रविन्दर सिंह नेगी दिल्ली नगर निगम के विनोद नगर वार्ड से पार्षद हैं. वह साल 2020 में पटपड़गंज विधानसभा सीट से चुनाव भी लड़ चुके हैं. इस सीट पर दिल्ली के पूर्व सीएम मनीष सिसोदिया ने उन्हें हराया था. अपने फेसबुक पेज के एंट्रो में उन्होंने बेहतर पटपड़गंज बनाओं का सभी से आह्वान करते नजर आते हैं, लेकिन जिस बात को लेकर वह सुर्खियों में आए हैं, वो उनके इस मकसद से ठीक उलट है. 


दिल्ली के तिगड़ी में चाकू से गोदकर युवक की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, जानें पूरा मामला