Delhi News: दिल्ली बीजेपी के नेता रामवीर बिधूड़ी (Ramveer Bidhuri) ने शुक्रवार दोपहर सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के घर से कुछ दूरी पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान उन्होंने कहा, 'दिल्ली के मुख्यमंत्री ने जनता के पैसे का इस्तेमाल अपने राजमहल के लिए किया. केजरीवाल ने अपने घर को बनाने के लिए नक्शा भी पास नहीं करवाया. घर के पास बने पुराने पेड़ों को भी काट दिया गया और सरकारी कोठियों को खाली करवा लिया गया. केजरीवाल अपने पद से इस्तीफा दें, उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो और गिरफ्तारी हो.'


इस दौरान प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद डॉक्टर हर्षवर्धन ने कहा कि, 'केजरीवाल ने दुनिया के अंदर झूठ बोलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है. ऐसा व्यक्ति गांधी की समाधि पर आता है. इससे बड़ी कोई विडंबना नहीं हो सकती. दिल्ली की जनता केजरीवाल को इस पाप के लिए कभी माफ नहीं करेगी. बीजेपी आने वाले दिनों में केजरीवाल सरकार के मंत्रियों के घरों का घेराव करेगी. अलग-अलग विधानसभाओं और घर-घर तक केजरीवाल के घोटाले को पहुंचाएंगे.'






वहीं 24 अप्रैल 2023 को बीजेपी सांसद प्रवेश वर्मा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि AAP के नेता दुर्गेश पाठक ने पार्षदों को टारगेट दे रखा है. AAP के पार्षद रेहड़ी वालों से उगाही करते हैं. आप के पार्षदों का रेहड़ी वालों से कमीशन तय है. इसके बाद आप ने दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा को नोटिस भेजा और उसमें कहा गया कि, प्रवेश वर्मा ने वार्ड नंबर 105 से पार्टी के पार्षद पर आरोप लगाया था कि वह निगम पार्षद तो बने कोई अच्छा काम करने के लिए, मगर उनसे भ्रष्टाचार करवाया जा रहा है. आप द्वारा पैसे की उगाही करवाई जा रही है. 


यह भी पढ़ें: Delhi Water Supply: दिल्ली के इन इलाकों में पानी की सप्लाई रहेगा ठप, इमरजेंसी में यहां करें कॉल