(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Delhi में बीजेपी का प्रचंड प्रदर्शन, रामवीर विधूड़ी बोले- 'अभी तक मेयर का चुनाव न होना AAP की नाकामी'
Delhi BJP protest: बीजेपी नेताओं को कहना है कि वो (AAP) हमें तानाशाह कह रहें हैं, जबकि फैक्ट्स जनता के सामने हैं. उन्हें पता है कौन है तानाशाह है.
BJP Protest on AAP Office: देश की राजधानी दिल्ली में एमसीडी मेयर चुनाव (MCD Mayor Election) को लेकर आप और बीजेपी के बीच सियासी संग्राम सड़क पर आ गया है. एक तरफ आम आदमी पार्टी (AAP) ने पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा के इस फैसले के खिलाफ मंगलवार को सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है तो दूसरी तरफ बीजेपी (BJP) के नेता और कार्यकर्ता सुबह 11 बजे से ही आप दफ्तर पर जोरदार प्रदर्शन (Delhi BJP Protest) कर रहे हैं. प्रदर्शन में दिल्ली बीजेपी के तमाम पार्षद, सांसद और अध्यक्ष शामिल हैं.
दिल्ली बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा के नेतृत्व में पार्टी के कार्यकर्ता आम आदमी पार्टी (AAP) के खिलाफ आज प्रदर्शन कर रहे हैं. आप दफ्तर के ठीक सामने प्रदर्शन में शामिल बीजेपी कार्यकर्ता दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. दिल्ली बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने बैरिकेड पर चढ़कर आप दफ्तर में घुसने की कोशिश की, जिसे मौके पर तैनात दिल्ली पुलिस के जवानों ने विफल कर दिया. दिल्ली पुलिस ने बीजेपी के प्रदर्शनकारियों बैरिकेडिंग पर ही रोक लिया.
कैसे मान लूं ' न खाता न बही जो मैं कहूं वो सही '
दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता और बीजेपी विधायक रामवीर सिंह विधूड़ी ने प्रदर्शन के दौरान लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आप नेता कह रहें है एल्डरमैन वोट नहीं डालेंगे. दूसरी तरफ उन्होंने दो सजायाफ्ता दो विधायकों को सदन में बिठा दिया. अगर उनके वोट गिने जाएंगे, तो वही फिर वहीं बात हो गई, न खाता न बही जो मैं कहूं वो सही. वो हमें तानाशाह कह रहें हैं, जबकि फैक्ट्स जनता के सामने हैं. आप वालों को पता है कि कौन है तानाशाह है. वो एलजी को भी तानाशाह मान रहे हैं. हकीकत यह है कि सीएम अरविंद केजरीवाल सबसे बड़े तानाशाह हैं. हम तो चाह ही रहें है कि मेयर जल्द से जल्द चुना जाए, लेकिन ये उनकी नाकामी है की अब तक मेयर का चुनाव नहीं हो पाया है.
AAP वालों ने नहीं होने दिया चुनाव
इस मौके पद बीजेपी मेयर पद की प्रत्याशी रेखा गुप्ता ने कहा है कि ये आम आदमी पार्टी की नाकामी है कि मेयर का चुनाव नहीं करा पा रही है. कल हमारे पार्षदों ने उनके सामने हाथ तक जोड़े, उसके बावजूद वो सदन नहीं चला पाए. बता दें कि छह जनवरी को दिल्ली नगर निगम मेयर चुनाव के लिए सदन की बैठक बुलाई गई थी. बैठक के दौरान आप और बीजेपी कार्यकर्ताओं की हंगामे की वजह से पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने एक बार फिर मेयर का चुनाव अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित कर दिया.
यह भी पढ़ें: MCD Mayor Elections : तीसरी बार क्यों टला मेयर का चुनाव, 10 प्वाइंट्स में समझिए पूरा विवाद