MCD Election: इस साल के अंत तक दिल्ली नगर निगम चुनाव हो सकते हैं, जो दिसंबर में होने की संभावना है. इस चुनाव के लिए दिल्ली बीजेपी ने मंगलवार को 12 चुनाव-संबंधित समितियों का गठन किया है. बीजेपी की यह समितियां चुनाव प्रबंधन, घोषणापत्र, प्रचार अभियान, मीडिया और विज्ञापन सामग्री की खरीद आदि से जुड़ी होंगी. बीजेपी के इस पैनल के सदस्यों में वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी शामिल होंगे. चुनाव प्रबंधन समिति की अध्यक्षता जम्मू-कश्मीर बीजेपी नेता आशीष सूद करेंगे. दिल्ली बीजेपी के उपाध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और राजन तिवारी, अनीता आर्य, विशाखा सैलानी और आतिफ राशिद इसके सदस्य होंगे.
बीजेपी के ये नेता हुए शामिल
बीजेपी का पैनल अन्य समितियों के कामकाज की भी निगरानी करेगा. दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय मेनिफेस्टो कमेटी के संयोजक होंगे. दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता रामवीर सिंह बधूड़ी, दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष विजेंद्र गुप्ता, विधायक अभय वर्मा, राघव अवस्थी और रेखा गुप्ता इसके सदस्य होंगे. सोशल मीडिया और प्रचार समिति के संयोजक बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला होंगे. इसके साथ ही पुनीत अग्रवाल, रोहित उपाध्याय, खेमचंद्र शर्मा, पूजा तिवारी, निकहत अब्बास, अपूर्व सिंह और तजिंदर पाल सिंह बग्गा समिति के सदस्य होंगे.
दिल्ली में वार्डों की संख्या 272 से घटाकर 250 हुई
इसके अलावा चुनाव कॉल सेंटर और चुनाव कार्यालय, कानूनी और चुनाव आयोग से संबंधित मामलों, प्रचार सामग्री और विज्ञापन सामग्री की खरीद के लिए भी समितियों का गठन किया गया है. बता दें कि साल 2017 में बीजेपी ने तत्कालीन दक्षिण, उत्तर और पूर्वी दिल्ली नगर निगमों में 181 वार्डों में जीत हासिल की थी. हालांकि इस साल केंद्र ने तीन नगर निगमों को एक कर दिया है. अब दिल्ली में वार्डों की संख्या 272 से घटाकर 250 कर दी गई है. दिल्ली नगर निगम में दो दशकों से अधिक समय से बीजेपी काबिज है. साल 2017 के चुनावों में अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आप 48 वार्डों के साथ दूसरे स्थान पर थी, जबकि कांग्रेस ने 30 वार्ड जीते थे.
Delhi High Court: दिल्ली हाई कोर्ट ने कहा- 'विवाह में पसंद की आजादी संविधान का आंतरिक हिस्सा'