Delhi बीजेपी नेता का सीएम पर हमला, कहा- 'अरविंद केजरीवाल के लिए कानून से ऊपर विपश्यना है'
Harish Khurana on Arvind Kejriwal: दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के प्रवक्ता हरीश खुराना का दावा है कि सीएम ईडी के समन से डर गए हैं, इसलिए कानून से भाग रहे हैं.
Delhi News: दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल को गुरुवार को प्रवर्तन निदेशालय के सामने पेश होना था, लेकिन वो पहली बार की तरह इस बार भी समन के मुताबिक ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे. गुरुवार सुबह उन्होंने पोस्ट एक्स के जरिए ईडी के समन का जवाब दिया है. अब इस पर दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता हरीश खुराना ने उन पर हमला बोला है. अफसोस की बात है कि आप के राष्ट्रीय संयोजक के लिए कानून से ऊपर विपश्यना है.
बीजेपी प्रवक्ता का आरोप है कि सीएम कानून का सम्मान नहीं करते हैं. अब वह कह रहे हैं कि ईडी का समन गैर कानूनी है. ईडी इसे वापस ले. सीएम ने ये भी कहा है कि उनके पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है. दिल्ली के सीएम के बयान से लगता है वह डर रहे हैं. उनको कानून से डर लगने लगा है, इसलिए कानून से भाग रहे हैं. जान बूझकर आप ईडी के समन का सामना करने से बच रहे हैं.
सीएम को ईडी के सवालों का जवाब देना ही होगा
हरीश खुराना आरोप है कि पहली बार जब ईडी ने समन जारी किया तो आपने एमपी और छत्तीसगढ़ चुनाव में व्यस्त होने का बहाना बनाया था. अब आप विपश्यना में चले गए हैं. आपको जवाब तो देना ही होगा. आप कुछ भी कर लें, एक न एक दिन आपको ईडी के सवालों का जवाब देना ही होगा.
SC ने माना मनी ट्रेल है
बीजेपी नेता का दावा है कि आप नेता मनीष सिसोदिया के पीएस के. अरविंद ने बताया था कि आपकी मौजूदगी और आपके घर में ड्राफ्ट डाक्यूमेंट का लेन देन हुआ था. आपके सामने इसके बदले कैश का लेन देन हुआ था. इसमें 5 से 12 प्रतिशत कमिशन के रूप में दिया गया था. सुप्रीम कोर्ट ने भी माना था कि 300 करोड़ रुपये का मनी ट्रेल है. सीएम साहब, ईडी की कार्रवाई कानून के तहत हो रही है. अभी तक आप को ईडी समन कर अपने सवालों का जवाब मांग रहा है. आप को गिरफ्तारी का सता रहा है. इसका मतलब आपने कुछ गड़बड़ किया है, इसलिए डरकर भाग रहे हैं.