Delhi: 'कोरोना नियंत्रण पर PM Modi का आप उड़ा रहे मजाक', केजरीवाल के बयान पर BJP नेता का पलटवार
Harshvardhan attack on Arvind Kejriwal: बीजेपी नेता डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि जिस ताली, थाली व घंटी बजाने का अरविंद केजरीवाल उपहास उड़ा रहे हैं वो #CoronaWarriors के प्रति आभार जताने का एक जरिया था.
![Delhi: 'कोरोना नियंत्रण पर PM Modi का आप उड़ा रहे मजाक', केजरीवाल के बयान पर BJP नेता का पलटवार Delhi BJP Harshvardhan counterattack on Arvind Kejriwal said AAP making fun of PM Modi on Corona control Delhi: 'कोरोना नियंत्रण पर PM Modi का आप उड़ा रहे मजाक', केजरीवाल के बयान पर BJP नेता का पलटवार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/03/15/d9df6805af7696c39990049f87525c121678869069227645_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Delhi Politics News: आम आदमी पार्टी और दिल्ली भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बीच सियासी तकरार अब पहले से ज्यादा खतरनाक मोड़ पर पहुंच गया है. अफसोस की बात यह है कि दोनों दलों के नेता अब किसी राजनीतिक मर्यादाओं का ख्याल रखे एक-दूसरे पर स्तरहीन भाषा का इस्तेमाल करने पर उतारू हैं. फिलहाल, पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक अमर्यादित बयान को लेकर दिल्ली बीजेपी के नेताओं ने उन पर पलटवार किया है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री और दिल्ली बीजेपी के नेता डॉ. हर्षवर्धन ने सीएम अरविंद केजरीवाल के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि सीएम केजरीवाल जी, जिस ताली, थाली व घंटी बजाने का आप उपहास उड़ा रहे हैं वह राष्ट्र-रक्षक की तरह कोरोना महामारी और हमारे बीच में खड़े रहने वाले #CoronaWarriors के प्रति कृतज्ञता जताने का एक माध्यम था. देशवासियों ने उनका हौसला बढ़ाया और आप हैं कि उस 'हौसले' का मजाक बना रहे हैं.
.@ArvindKejriwal जी, जिस ताली, थाली व घंटी बजाने का आप उपहास उड़ा रहे हैं वह राष्ट्र-रक्षक की तरह कोरोना महामारी और हमारे बीच में खड़े रहने वाले #CoronaWarriors के प्रति कृतज्ञता जताने का एक माध्यम था.
— Dr Harsh Vardhan (@drharshvardhan) March 14, 2023
देशवासियों ने उनका हौसला बढ़ाया और आप हैं कि उस 'हौसले' का मजाक बना रहे हैं.
कुछ लोगों को कोरोना पर काबू 'भाया' नहीं
बैक टू बैक ट्वीट में हर्षवर्धन ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी जी एकमात्र ऐसे जननेता हैं, जिनके एक आह्वान पर पूरा देश एकजुट हो जाता है. आपकी परेशानी सिर्फ और सिर्फ यही है. @ArvindKejriwal जी,राजनीति में इतना मत गिरिए कि #Covid के दौरान स्वयं की चिंता छोड़ कर्तव्य निभाने वाले योद्धाओं के सम्मान का ख्याल न रहे. #कोरोना कालखंड में हर व्यक्ति अपने स्तर पर सेवाभाव में लगा हुआ था. कोरोना नियंत्रण रूपी राष्ट्रीय यज्ञ में हर देशवासी ने अपने सहयोग की आहुति दी. परिणामस्वरूप भारत ने पूरे विश्व में एक मॉडल स्थापित किया. दुःख इस बात का है कि कुछ लोगों को 'कोरोना पर काबू' भाया नहीं.
बता दें कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक कार्यक्रम में दौरान कहा था कि अगर देश के पीएम पढ़े लिखे होते तो उन्हें पता होता कि शिक्षा का महत्व क्या होता है. ऐसे शख्स को उठा के जेल में डाल दिया, कम पढ़ा लिखा पीएम होगा तो कोई भी उन्हें अपनी बातों में उलझा लेगा.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)