Delhi News: दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल के आवास पर करोड़ों रूपये के रिनोवेशन खर्च को लेकर अब सड़कों पर सियासी संग्राम छिड़ चुका है. आज से बीजेपी इस मामले को लेकर सीएम आवास के बाहर अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ चुकी है. इससे पहले बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि जिस समय दिल्ली समेत पूरा देश कोरोना महामारी से जूझ रहा था, उस समय सीएम अपना शीशमहल बनवाने में जुटे थे. आम आदमी पार्टी के भ्रष्ट मंसूबों के खिलाफ आज से बीजेपी अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेगी. इस मामले पर जब तक दिल्ली के मुख्यमंत्री जवाब नहीं देंगे, तब तक यह धरना जारी रहेगा.


बीजेपी प्रवक्ता खेमचंद शर्मा ने एबीपी लाइव पर बातचीत के दौरान कहा कि भ्रष्ट मंसूबों के साथ आम आदमी पार्टी सत्ता में आई है. लगातार राजधानी के लोगों को लूटने का प्रयास कर रही है. यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि सीएम अरविंद केजरीवाल द्वारा गंभीर परिस्थितियों में करोड़ों रुपए अपने आवास पर ही खर्च कर दिए गए. इतना ही नहीं, इस मामले पर जवाब देने के बजाय अन्य विषयों से दिल्ली की जनता का ध्यान भटकाने का प्रयास कर रहे हैं.


जवाब तो देना होगा


बीजेपी नेता का कहना है कि दिल्ली को हकीकत से परिचित करवाने और पार्टी के सवालों का जवाब नहीं मिलेगा, तब तक भारतीय जनता पार्टी दिल्ली सीएम आवास के बाहर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठी रहेगी. प्रतिदिन एक सांसद और दो जिला अध्यक्ष सहित भारी संख्या में कार्यकर्ताओं की मौजूदगी में यह प्रदर्शन जारी रहेगा. आम आदमी पार्टी को इस मामले पर दिल्ली की जनता को जवाब देना ही होगा.


सबके लिए खुला है एलजी आवास


सीएम अरविंद केजरीवाल आवास पर करोड़ों रुपए के रीनोवेशन खर्च को लेकर एलजी ने जांच के आदेश दिए हैं, जिसके बाद आम आदमी पार्टी ने एलजी पर पलटवार करते हुए कहा है कि उपराज्यपाल द्वारा अपने आवास पर स्वयं रिनोवेशन के लिए करोड़ों रुपए खर्च किए गए हैं, जिस पर एलजी ने जवाब देते हुए कहा कि एलजी आवास सभी के लिए खुला है और सच्चाई यहां पर आकर देखी जा सकती है. वैसे इस मामले को लेकर दिल्ली में सियासी पारा चढ़ चुका है. अब यह देखना होगा कि इस शीशमहल मामले पर आम आदमी पार्टी अपना बचाव कैसे करती है.


यह भी पढ़ें: Delhi: मेटकाफ हाउस से पुराने किले तक के हिस्से का होगा कायाकल्प, एलजी का आदेश