दिल्ली में BJP के सर्वे में विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा खुलासा, कितनी सीटों पर होगी टक्कर?
BJP Internal Survey: करीब 30 सालों से दिल्ली की सत्ता से दूर बीजेपी इस बार चुनाव में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहती है. विपक्षी पार्टी का मुकाबला आम आदमी पार्टी (AAP) और कांग्रेस से है.
Delhi BJP Internal Survey: दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (AAP), बीजेपी और कांग्रेस ने कमर कस ली है. इस बीच बीजेपी के आंतरिक सर्वे में दावा किया गया है कि कुल 70 सीटों में 40 से ज्यादा सीटों पर आप से सीधा मुकाबला होगा.
इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट में दावा किया गया है कि सूत्रों ने कहा कि बीजेपी को अलग-अलग परिदृश्यों के आधार पर 40-47 सीटों पर अच्छी संभावनाएं दिख रही हैं. दिल्ली में इस समय बीजेपी के सात विधायक हैं.
बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, "अगर आप और कांग्रेस गठबंधन करती है, तो हमारे सर्वेक्षणों के अनुसार बीजेपी 47 विधानसभा क्षेत्रों में उनके साथ बराबरी की स्थिति में होगी, क्योंकि वोट दोनों पार्टियों के बीच आंतरिक रूप से विभाजित होने की संभावना है.''
सर्वे में कहां आगे है आप?
उन्होंने कहा, "वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए जहां AAP, बीजेपी और कांग्रेस के त्रिकोणीय मुकाबले हैं, सर्वेक्षणों में लगभग 40 सीटों पर आप और बीजेपी के बीच सीधा मुकाबला होने की भविष्यवाणी की गई है. नई दिल्ली, ओखला, ग्रेटर कैलाश और मालवीय नगर जैसी कुछ सीटें हैं जहां AAP को फिलहाल आगे माना जा रहा है."
बीजेपी की बैठक
सोमवार को दिल्ली में बीजेपी कोर कमेटी की बैठक हुई. इस कमेटी में राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) बी एल संतोष, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, दिल्ली बीजेपी महासचिव (संगठन) पवन राणा, दिल्ली प्रभारी बैजयंत पांडा, सांसद हर्ष मल्होत्रा, मनोज तिवारी, कमलजीत सहरावत, योगेंद्र चंदोलिया और वरिष्ठ नेता अरविंदर सिंह लवली, दुष्यंत गौतम, विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता और दिल्ली बीजेपी के पूर्व अध्यक्ष सतीश उपाध्याय शामिल हैं. बीजेपी इन दिनों उम्मीदवारों के नाम पर लगातार चर्चा कर रही है.
दिल्ली में बीजेपी 30 सालों से सत्ता से दूर है. पिछले 10 सालों से आम आदमी पार्टी (आप) सत्ता में है. लगातार दो चुनावों में आप ने 70 में 60 से अधिक सीटें जीती है. बीजेपी दहाई का अंक नहीं छू सकी. वहीं कांग्रेस खाता खोलने में भी नाकामयाब रही.
AAP नेता सत्येंद्र जैन ने BJP सांसद बांसुरी स्वराज के खिलाफ किया मानहानि का केस, लगा दिया ये आरोप