दिल्ली की राजेंद्र नगर विधानसभा सीट पर 23 जून को चुनाव होना है, इस सीट पर होने वाले चुनाव के लिए बीजेपी ने 15 नेताओं का इंटरव्यू लिया. इस इंटरव्यू में इसी क्षेत्र के पूर्व विधायक आरपी सिंह, प्रदेश के पूर्व महासचिव राजेश भाटिया, प्रदेश उपाध्यक्ष राजन तिवारी, प्रवक्ता हरीश खुराना, पूर्वांचल मोर्चा की नेता सोनिया सिन्हा, जिला महासचिव सुरेश गुप्ता शामिल रहे. इसके साथ ही स्थायी समिति के अध्यक्ष चैल बिहारी गोस्वामी और जिला अध्यक्ष राजेश गोयल के अलावा पूर्व विधायक मनजिंदर सिंह सिरसा ने भी इस क्षेत्र से उम्मीदवारी के लिए रुचि दिखाई है. बीजेपी की तरफ से यह इंटरव्यू राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत जय पांडा, दिल्ली बीजेपी आदेश गुप्ता और दिल्ली के महासचिव सिद्धार्थन द्वारा आयोजित किया गया.
दिल्ली की यह सीट क्षेत्र के विधायक राघव चड्ढा को आप द्वारा पंजाब से राज्यसभा के लिए नामित किए जाने के बाद खाली हुई. जहां बीजेपी इस सीट के लिए अपना उम्मीदवार तलाश रही है वहीं सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने दुर्गेश पाठक को उम्मीदवार घोषित किया है, आप ने इलाके में जन संवाद यात्रा शुरू कर दी हैं. वहीं बीजेपी के इस इंटरव्यू को लेकर बीजेपी के वरिष्ठ नेता ने कहा कि उम्मीदवारों से उन गुणों के बारे में बात करने के लिए कहा गया था जो उन्हें निर्वाचन क्षेत्र के लिए उपयुक्त बनाते हैं. इसके साथ ही पार्टी की जीत को सुरक्षित करने के लिए उनके पास क्या रोडमैप है, इनके नामों को केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिया गया है और पार्टी अध्यक्ष जे पी नड्डा सहित राष्ट्रीय नेतृत्व के साथ विचार-विमर्श के बाद इनके नामों का अंतिम निर्णय लिया जाएगा.
AAP की पद यात्रा का हो रहा स्वागत
माना जा रहा है कि बीजेपी अगले सप्ताह राजेंद्र नगर सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए अपने उम्मीदावार के नाम की घोषणा कर देगी. वहीं आप उम्मीदवार दुर्गेश पाठक ने अपना चुनावी अभियान शुरू कर दिया है, आप का जन संवाद पांडव नगर, करोल बाग, राजिंदर नगर और ओल्ड राजिंदर नगर में आयोजित किया गया. कई क्षेत्रों में आप की पद यात्रा का स्वागत करते दिखे और दुर्गेश पाठक को आशीर्वाद भी दिया. इस दौरान आप उम्मीदवार दुर्गेश पाठक ने कहा मैं राजेंद्र नगर के विभिन्न क्षेत्रों में जाता हूं और सार्वजनिक संवाद करता हूं, उनकी समस्याएं सुनता हूं और उनकी पसंद के बारे में बात करता हूं. आम आदमी पार्टी को भरपूर प्यार दिया, लोगों का कहना है कि वह अरविंद केजरीवाल के कामों से खुश हैं.