Delhi BJP Campaign: दिल्ली में भले ही मुख्यमंत्री का चेहरा और नाम बदल गया है, लेकिन बीजेपी और आम आदमी पार्टी के बीच चल रही सियासी रार में रत्ती भर भी फर्क नहीं आया है. दिल्ली बीजेपी आप सरकार पर पहले की तरह हमलावर है. इसी क्रम में दिल्ली बीजेपी ने एक अभियान "जनता का मुद्दा विधानसभा" की शुरुआत की है. इसका मकसद जनता के हित और सवालों को विधानसभा पटल पर रखकर दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी से उसका जवाब मांगना है. जब तक सीएम से उन सवालों के जवाब नहीं मिल जाते, तब तक वे विधानसभा को चलने नहीं देंगे.


दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा और दिल्ली विधानसभा में विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने विधायक अजय महावर, ओपी शर्मा, मोहन सिंह बिष्ट, अभय वर्मा एवं अनिल वाजपेयी तथा दिल्ली बीजेपी मीडिया प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर की मौजूदगी में आज से इस तीन दिवसीय अभियान की शुरुआत की है, जो 25 सितंबर तक चलेगा. जिसे "जनता का मुद्दा विधानसभा" में अभियान नाम दिया गया है. 


बीजेपी अपने इस अभियान के माध्यम से यह जानने की कोशिश करेगी कि राष्ट्रीय राजधानी के लोग विधानसभा में किन समस्याओं और मुद्दों को उठाना चाहते हैं. आज इस अभियान के पहले दिन दिल्ली बीजेपी ने पालिका मार्केट के निकट मेट्रो गेट के बाहर आम लोगों से शिकायत पत्र भरवाए.


लोगों ने शिकायत-पत्र में बताई ये समस्याएं 


दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने अशोक नगर की एक महिला तथा उसकी बेटी से बात की, जो खरीदारी के लिए मेट्रो स्टेशन से बाहर आई थीं. उनसे शिकायत पत्र भरवाया, जिसमें उन्होंने गंदे पानी की आपूर्ति, जलभराव, कॉलोनी के गंदे पार्क तथा ई-रिक्शा द्वारा यातायात जाम जैसे प्रमुख मुद्दे उठाए. विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता ने कनॉट प्लेस में मौजूद कई लोगों से बात की और उनसे भी शिकायत पत्र भरवाए.


कनॉट प्लेस में फार्म भरने वाले अधिकांश लोग चाहते हैं कि विधानसभा में पीपीआरसी जैसे अधिभार के कारण बिजली बिलों में बढ़ोतरी, गंदा पानी, अनियमित सामाजिक कल्याण पेंशन, अतिक्रमण, अनियंत्रित ई-रिक्शा, सफाई सेवाओं और पार्कों जैसी नागरिक सुविधाओं की कमी के अलावा स्वास्थ्य और शिक्षा सुविधाओं की कमी के मुद्दे उठाए जाएं.


ई-मेल और व्हाट्सएप नंबर से भेज सकते हैं शिकायत


दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी के कार्यकर्ता जो 25 सितंबर को महासदस्यता अभियान के दौरान घर-घर जा रहे हैं, वे दिल्लीवासियों से शिकायत फार्म भरवाएंगे और विपक्ष के नेता विजेंद्र गुप्ता को सौंपेंगे. वह इन समस्याओं को दिल्ली विधानसभा में उठाएंगे. दिल्ली के लोग अपनी शिकायत ईमेल bjpdelhinew@gmail.com या वाट्सएप नम्बर 9013176080 पर मैसेज के माध्यम से भी भेज सकते हैं.


Delhi: मेट्रो स्टेशन पर युवक ने मौत को लगाया गले, ट्रेन के आगे कूदा, जांच में जुटी पुलिस