Delhi News: दिल्ली बीजेपी ने बुधवार को दिल्ली शहर में हस्ताक्षर अभियान की शुरुआत की है. बीजेपी का ये अभियान दिल्ली सरकार की नई आबकारी नीति के खिलाफ है. इस अभियान की शुरुआत कनाट पैलेस के हनुमान मंदिर से की गई है. जहां इसकी शुरुआत कैबिनेट मंत्री मीनाक्षी लेखी और दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने की. बीजेपी का नई आबकारी नीति के खिलाफ ये अभियान 31 दिसंबर तक चलेगा.



15 लाख लोगों के होंगे हस्ताक्षर
बीजेपी के हस्ताक्षर अभियान के बारे में दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्त ने जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि इस अभियान में हम 15 लाख लोगों का हस्ताक्षर कराएंगे. ये हस्ताक्षर हम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को भेजेंगे. जहां हम राष्ट्रपति से नई आबकारी नीति को वापस लेने की मांग रखेंगे. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य दिल्लीवासियों में इस नीति के खिलाफ जागरुकता फैलाना है. अभियान की शुरुआत करते हुए मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि आवासीय इलाकों में शराब की दुकान खोलना बिल्कुल भी सही नहीं है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल एक ओर दिल्ली में शराब को बढ़ावा दे रहे हैं वहीं दूसरी ओर पंजाब चुनाव में शराब बंद करने का वादा करते हैं. 




सरकार का रेवेन्यू बढ़ाना उद्देश्य
बता दें कि दिल्ली सरकार की इस नई आबकारी नीति के तहत हर म्यूनिसपल वार्ड में दो से तीन दुकान खोली गई है. इसमें अब दुकानदारों से अधिकतम आबकारी कर लाइसेंस फी के वक्त ही ले लिया जा रहा है. सरकार को उम्मीद है कि इससे भ्रष्टाचार कम होगा और सरकार का रेवेन्यू बढ़ेगा. वहीं शराब की दुकानों को दिल्ली में अब केवल प्रवेट दुकानदारों के हवाले कर दिया गया है. 


ये भी पढ़ें-


Omicron को लेकर दिल्ली से मुंबई तक दहशत, देश में अब तक 269 केस दर्ज, जानिए किस राज्य में कितने मामले मिले


Delhi Liquor News: दिल्ली में नई आबकारी नीति लागू होने के बाद इन कारणों से हो रही है शराब की कमी