Delhi Pollution: दिल्ली में प्रदूषण को लेकर BJP की LG से अपील- स्कूलों में हो छुट्टी, ऑनलाइन चले क्लास
बीजेपी का कहना है कि दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील हो रही है. ऐसे में इसका सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ रहा है. ऐसे गंभीर प्रदूषण में बच्चों को खुले मैदान या घर से बाहर भेजना उन्हें बीमार कर रहा है.
Delhi Pollution News: दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए बीजेपी (BJP) ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना (Vinai Kumar Saxena) से स्कूली बच्चों की छुट्टी करने की अपील की है. बीजेपी का कहना है कि बच्चों के स्कूल की छुट्टी कर उनकी क्लासेज ऑनलाइन माध्यम से चलाई जाए. दरअसल, दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता (Adesh Gupta) ने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को चिट्ठी लिखी है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के कारण भारी संख्या में लोग बीमार हो रहे हैं. साथ ही दिल्ली का प्रदूषण अतिगंभीर श्रेणी में पहुंच रहा है.
आदेश गुप्ता ने लिखा, "पंजाब में जल रही पराली के कारण दिल्ली गैस चैंबर में तब्दील हो रही है. ऐसे में इसका सबसे ज्यादा असर बच्चों पर पड़ रहा है. वहीं ऐसे गंभीर प्रदूषण में बच्चों को खुले मैदान या घर से बाहर भेजना उन्हें बीमार कर रहा है."
दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति बहुत ही चिंताजनक है। मैदान में या बाहर जाने पर बच्चों को सांस संबंधी परेशानी हो रही है, जोकि गंभीर मामला है, लिहाजा आज मा. @LtGovDelhi को पत्र लिख बच्चों को कुछ दिनों के लिए स्कूल की बजाय online पढ़ाई करवाने के लिए अनुरोध किया। pic.twitter.com/yid9XF2GdN
— Adesh Gupta (@adeshguptabjp) November 2, 2022
आदेश गुप्ता ने कहा, "डब्ल्यूएचओ की रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में हर सातवां आदमी सांस की बीमारी से परेशान है और हर दूसरा बच्चा प्रदूषण संबंधित बीमारियों से परेशान है. ऐसे गंभीर प्रदूषण में बच्चों को खुले मैदान या घर से बाहर भेजना उन्हें बीमार कर रहा है. आपसे अपील है कि बच्चों को फिलहाल स्कूल से छुट्टी दे दी जाए और उन्हें घर से ही ऑनलाइन क्लासेज के माध्यम से पढ़ाया जाए."
दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ने आगे कहा, "ये व्यवस्था प्रदूषण के कम होने तक जारी रहे, ताकि बच्चों को बीमार पड़ने से बचाया जाए. साथ ही दिल्ली के प्रदूषण को लेकर बीजेपी दिल्ली के प्रमुख लोगों ने वायुगुणवत्ता प्रबंधन आयोग के अध्यक्ष एम एम कुट्टी से भी मुलाकात की थी. ताकि प्रदूषण पर काबू पाने के उपाय तुरंत किए जा सकें."
ये भी पढ़ें: Delhi: दिल्ली के हरिनगर इलाके में संदिग्ध परिस्थिति में मृत मिले पति-पत्नी और मेड, दो गिरफ्तार